Dag: झालावाड जिले के डग थाना क्षैत्र के दुधालिया और चाचुरनी के बीच में सड़क हादसे में एक बाइक सवार की दर्दनाक मौत हो गई. घटना डग थाना क्षैत्र के दुधालिया-चाचूर्णी गांव के बीच हुई जहां एक तेज रफ्तार कार ने बाईक को टक्कर मार दी. जिसमे बाइक सवार की मौत हो गई.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

डग थानाधिकारी ने बताया कि नेपालसिंह अपने गांव दुधालिया से डग की ओर आ रहा था, उसी दौरान चाचूर्णी गांव के समीप डग की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में बाईक सवार गंभीर घायल हो गया, जिसे राहगीरों ने 108 की मदद से डग सीएचसी पहुंचाया, जहां उपचार के दौरान नेपाल सिंह की मौत हो गई.


ये भी पढ़ें- डग मेंआबकारी और पुलिस विभाग की बड़ी कार्रवाई, 119 लीटर देशी शराब की बरामद


सूचना पर डग थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंची ओर कार को जप्त कर कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. उधर मृतक का शव मोर्चरी में रखवाया है.पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जायेगा.


अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें