छात्रसंघ चुनाव: 9 महाविद्यालयों में मतदान, पुलिस प्रशासन दिखा चाक-चौबंद
पुलिस अधीक्षक चिरंजीलाल मीणा पीजी कॉलेज में डेरा लगाए हुए हैं, तो वहीं डीएसपी नीरज कुमारी शर्मा को कन्या महाविद्यालय में व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
Jhalawar: जिले में छात्रसंघ चुनाव को लेकर पीजी कॉलेज सहित जिले के सभी 9 महाविद्यालयों में मतदान प्रक्रिया जारी है. प्रातः 8:00 बजे से मतदान प्रक्रिया शुरू हुई. झालावाड़ जिले के कुल 8281 छात्र छात्रसंघ चुनाव को लेकर मतदान करेंगे. छात्र संघ चुनाव को लेकर जिले भर में पुलिस प्रशासन द्वारा चाक-चबंद व्यवस्था भी की गई है.
यह भी पढे़ं- झालावाड़: आसमान से आफत बनकर बरसी बारिश, जलप्रलय के बने हालात
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चिरंजीलाल मीणा पीजी कॉलेज में डेरा लगाए हुए हैं, तो वहीं डीएसपी नीरज कुमारी शर्मा को कन्या महाविद्यालय में व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी सौंपी गई है. मतदान के लिए पहुंचे छात्र-छात्राओं की झालावाड़ के पीजी कॉलेज और कन्या महाविद्यालय में लंबी कतारें दिखाई दी. बिना आईडी के किसी भी छात्र मतदाता को कॉलेज परिसर में प्रवेश की अनुमति नहीं दी गई और मतदाता छात्रों को भी कड़ी चेकिंग के बाद मतदान के लिए प्रवेश दिया गया है.
उधर कॉलेज परिसर के बाहर भी एनएसयूआई और एबीवीपी के समर्थक छात्रों ने उत्साह दिखाते हुए जमकर नारेबाजी की और अपनी-अपनी जीत का दावा करते नजर आए, हालांकि इस दौरान पुलिस जवानों को कई बार छात्रों को नियंत्रित करने के लिए मशक्कत करनी पड़ी. झालावाड़ पीजी कॉलेज में इस बार मुकाबला त्रिकोणीय है, जहां एनएसयूआई और एबीवीपी प्रत्याशी के सामने निर्दलीय ने मुसीबत खड़ी कर रखी है. कन्या महाविद्यालय झालावाड़ में एनएसयूआई और एबीवीपी के बीच सीधा मुकाबला दिख रहा है.
छात्रसंघ चुनाव को लेकर एनएसयूआई प्रत्याशियों के समर्थन में कांग्रेस जिलाध्यक्ष विरेंद्र गुर्जर, महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष दिव्या गुर्जर, कांग्रेस नेता शैलेंद्र यादव, सुरेश गुर्जर सहित नेताओं ने बागडोर संभाल रखी है, तो उधर एबीवीपी प्रत्याशी के समर्थन और पक्ष में मतदान के लिए भाजपा जिला अध्यक्ष संजय जैन खुद पीजी कॉलेज के बाहर प्रत्याशियों का उत्साह बढ़ाते नजर आए. उधर दोनों ही छात्र संगठनों के प्रत्याशियों द्वारा अपनी-अपनी जीत का दावा ठोका जा रहा है, हालांकि प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला मतगणना के बाद होगा.
Reporter: Mahesh Parihar
अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
ये भी पढ़ें- बूंदी: राजे के लापता वाले बयान के बाद CM गहलोत का हवाई सर्वे, दिखा हर तरफ बर्बादी का मंजर
ये भी पढ़ें- राजधानी जयपुर में बस में छेड़खानी, युवतियों के कपड़े फाड़ने की कोशिश