चोरों ने ग्राम विकास अधिकारी को बनाया निशाना, 1 लाख 40 हजार रुपए उड़ाये, घटना CCTV में कैद
झालावाड़ जिले के खानपुर पंचायत समिति परिसर में आज एक ग्राम विकास अधिकारी का 1 लाख 40 हजार रुपए से भरा बैग अज्ञात युवक चुराकर फरार हो गया. घटना उस समय हुई जब ग्राम विकास अधिकारी रुपयों से भरा बैग ऑफिस के कमरे में रख कर कागजी कार्य के लिए पास के कक्ष में गये थे.
Khanpur: झालावाड़ जिले के खानपुर पंचायत समिति परिसर में आज एक ग्राम विकास अधिकारी का 1 लाख 40 हजार रुपए से भरा बैग अज्ञात युवक चुराकर फरार हो गया. घटना उस समय हुई जब ग्राम विकास अधिकारी रुपयों से भरा बैग ऑफिस के कमरे में रख कर कागजी कार्य के लिए पास के कक्ष में गये थे. घटना की सूचना मिलते ही खानपुर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और सीसीटीवी खंगाल कर आरोपी की तलाश में जुट गई है.
मामले की जानकारी देते हुए खानपुर डीएसपी राजीव परिहार ने बताया कि पंचायत समिति खानपुर के ग्राम पंचायत तारज सारोला के ग्राम विकास अधिकारी भेरूलाल ने आज एसबीआई बैंक से 1 लाख रुपए राशि निकाली थी, 40 हजार रुपए पहले से ही उनके पास थे. ऐसे में 1 लाख 40 हजार रुपए राशि से भरा बैग लेकर भेरूलाल पंचायत समिति खानपुर पहुंचे और ऑफिस के कक्ष में बैग रखकर समीप के ही कक्ष में अन्य कार्य के लिए चले गए.
इसी दौरान रेकी कर रहे दो युवकों में से एक युवक कक्ष में पहुंचा और मौका देखकर बैग चुराकर फरार हो गया. ग्राम विकास अधिकारी जब वापस अपने कक्ष में लौटे, तो रुपयों से भरा बैग नदारद मिला. जिसके बाद विकास अधिकारी की सूचना पर खानपुर थाना पुलिस सहित डीएसपी राजीव परिहार भी मौके पर पहुंचे और सीसीटीवी फुटेज खंगाली, जिसमें एक युवक बड़े ही शातिराना तरीके से बैग को चुराकर फरार होता नजर आ रहा है.
ये भी पढ़ें- नगर परिषद की बैठक में जोरदार हंगामा, कांग्रेस पार्षदों ने उपायुक्त को सुनाई खरी खोटी
पुलिस ने आरोपी के हुलिया के आधार पर क्षेत्र में नाकेबंदी कर दी है और बदमाशों की धरपकड़ की कोशिश में जुट गई है. डीएसपी राजीव परिहार ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के अनुसार एक युवक कमरे से बैग उठाकर जाता नजर आ रहा है, तो वहीं एक अन्य युवक पंचायत समिति परिसर के बाहर रेकी करता नजर आ रहा है. ऐसे में संभावना है कि दो युवकों ने मिलकर वारदात को अंजाम दिया है. खानपुर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है.
अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें