Jhalawar news: झालावाड़ जिले के झालरापाटन थाना क्षेत्र के भंवरसा पुलिया के पास देर रात अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार तीन युवकों की मौत हो गई. आज सुबह 11:00 बजे झालरापाटन पुलिस ने तीनों युवकों के शवों का पोस्टमार्टम करवा कर अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया है.तीनों युवक झालावाड़ जिले के ही गांव के रहने वाले थे, और कल रात झालरापाटन  से काम खत्म कर वापस अपने घरों को लौट रहे थे,


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लेकिन बीच रास्ते में भंवरासा पुलिया पर अज्ञात वाहन की टक्कर से तीनों गंभीर घायल हो गए,सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची 108 एंबुलेंस तीनों को लेकर झालावाड़ के सर्ग अस्पताल पहुंची. जहां आपातकालीन विभाग में चिकित्सकों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया.


 झालरापाटन पुलिस ने बताया कि गड़ा गांव का रहने वाला लेखराज 35 पुत्र राधेश्याम राजेंद्र 30 पुत्र बद्रीलाल मीणा और नसीराबाद का रहने वाला रामेश्वर 18 पुत्र रोडू लाल झालरापाटन में मेहनत मजदूरी का काम करते हैं, कल रात तीनों काम खत्म कर वापस अपने घरों को लौट रहे थे लेकिन बीच रास्ते में ही सड़क दुर्घटना का शिकार हो गए झालरापाटन पुलिस ने परिजनों की ओर से दी गई रिपोर्ट पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है.


दुर्घटना में मृतक तीनों युवक गरीब परिवार से हैं,और तीनों ही मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार का पेट पलते थे.राजेंद्र और रामेश्वर झालरापाटन में एक बक्से की दुकान पर काम करके अपने परिवार का पालन पोषण कर रहे थे,जबकि लेखराज यहां बेलदारी का काम कर अपना घर परिवार चल रहा था. लेखराज के परिवार में उसकी पत्नी और दो बच्चे हैं.वहीं, राजेंद्र के परिवार में उसकी पत्नी और एक 4 साल की बेटी है जबकि रामेश्वर अभी कुंवारा है और उसके परिवार में उसके माता-पिता और दो छोटे भाई-बहन है.


ये भी पढ़ें- केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के बिगड़े बोल,शांति धारीवाल को अरब सागर में फेंकने की बात कही