रफीक और राशिद पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला,राजस्थान में यहां चाकूबाजी की दो वारदातें
राजस्थान क्राइम: रफीक और राशिद पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला किया गया. राजस्थान में दो चाकूबाजी की वारदातें सामने आई है. जानिए ये दोनों मामले क्या हैं.
झालावाड़: झालावाड़ शहर में बीते कुछ घंटों में चाकूबाजी की दो वारदातें सामने आई है. पहली घटना नला मोहल्ला इलाके में हुई जहां घर के बाहर खड़े युवक रफीक पर दो बदमाशों ने चाकू से हमला कर दिया. रफीक के पीठ तथा पेट पर चाकू लगने से वह गंभीर घायल हो गया.
चाकू से ताबड़तोड़ हमला
जिसे आनन फानन में जिला अस्पताल ले जाया गया और उपचार कराया. रफीक द्वारा दो बदमाशों अच्छु और रिंकू के खिलाफ प्रकरण दर्ज कराया गया है. उधर चाकूबाजी की दूसरी वारदात झालावाड़ शहर के चंदा महाराज पुलिया इलाके में हुई. जहां अब्दुल रशीद नामक युवक अपने घर के बाहर खड़ा हुआ था. इस दौरान आदतन बदमाश चार लोग वहां मौके पर पहुंचे और उस पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. हमले में रशीद के सिर पर गंभीर चोट आई हैं. सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों की मदद से घायल को जिला अस्पताल लाई, जहां घायल का मेडिकल आईसीयू में उपचार चल रहा है.
20 लाख रुपए चौथ वसूली की मांग
घायल राशिद ने बताया कि वह घर के बाहर ही खड़ा था. इस दौरान इलाके के आदतन बदमाश अच्छू, रिंकू, अमजद और सलमान वहां पहुंचे और उस पर चाकूओं से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. आरोपियों से उसकी कोई पुरानी रंजिश भी नहीं है, लेकिन वह उनके पड़ोसी मुन्ना पीटीआई से 20 लाख रुपए चौथ वसूली की मांग कर रहे हैं. उसके द्वारा आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज करा दिया गया है.
उधर मामले में कोतवाली थाना प्रभारी भूरी सिंह ने बताया कि चाकूबाजी की दोनों घटनाओं में पीड़ितों द्वारा प्रकरण दर्ज करवाए गए हैं. आरोपियों को नामजद कर लिया गया है और बदमाशों की तलाश के लिए टीमें गठित कर रवाना कर दी गई है. आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
ये भी पढ़िए
Rajasthan Weather Update: अभी नहीं थमेगा बारिश का दौर, ताजा अपडेट- इस दिन होगी झमाझम बरसात
इन आसान टिप्स से गाल पर होंगे दाढ़ी के घने बाल, मूंछों पर भी दे सकेंगे ताव
जानिए कौन सा है दुनिया का सबसे महंगा पेड़, ना.. चंदन नहीं है जवाब
बेडरूम में गलती से ये भी ना रखें ये चीजें, क्लेश तो होगा ही पैसा भी हाथ से जाएगा