Jhalawar News: पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे इन दिनों झालावाड़ दौरे पर है. अपने दौरे के चौथे दिन आज वसुंधरा राजे झालरापाटन शहर पहुंची और शहर के विभिन्न मंदिरों में पहुंचकर देव दर्शन किए. इस दौरान सांसद दुष्यंत सिंह, विधायक नरेंद्र नागर, गोविंद रानीपुरिया सहित आला भाजपा नेता और कार्यकर्ता भी मौजूद रहे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे इन दिनों अपने गृह क्षेत्र झालावाड़ जिले के दौरे पर हैं. वसुंधरा राजे आज अपने दौरे के चौथे दिन अपने निर्वाचन क्षेत्र झालरापाटन शहर पहुंची और शहर के सभी धार्मिक स्थलों पर पहुंचकर पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया. 


यह भी पढ़ें- अंग्रेजों की नजर में गाय एनिमल हो सकती है, हम भारतीयों के लिए 'माता' हैं: सतीश पूनिया


 


वसुंधरा राजे दोपहर बाद झालरापाटन शहर के पशुपतिनाथ मंदिर पहुंची और भगवान भोलेनाथ का अभिषेक कर जल अर्पित किया. इसके बाद वसुंधरा राजे अति प्राचीन चंद्रमौलेश्वर चंद्रभागा मंदिर पहुंची और वहां भी भगवान भोले शंकर का जलाभिषेक कर पूजा अर्चना की. जिसके बाद वसुंधरा राजे झालरापाटन शहर के मध्य स्थित अति प्राचीन सूर्य मंदिर पहुंची और भगवान पद्मनाथ स्वामी के दर्शन किए. 


भगवान बालाजी महाराज की आरती भी की
बाद में वसुंधरा राजे ने भगवान द्वारिकाधीश मंदिर पहुंचकर भी पूजा-अर्चना की. अंत में राजे नौलखा किला परिसर में स्थित आनंद धाम मंदिर पहुंची, जहां सांसद पुत्र दुष्यंत सिंह के हाथों भगवान बालाजी महाराज की आरती करवाई. बाद में आनंद धाम मंदिर समिति द्वारा भी पूर्व सीएम राजे और सांसद दुष्यंत सिंह का अभिनंदन किया गया. 


जोरदार आतिशबाजी से हुआ स्वागत
अपने झालरापाटन शहर के दौरे के दौरान वसुंधरा राजे शहर के मुख्य मार्गो से भी गुजरी और शहरवासियों से मिली. राजे जब झालरापाटन शहर की सड़कों से गुजरी, तो शहरवासियों ने भी उनके अभिनंदन में पलक पावडे बिछा दिए और जोरदार आतिशबाजी कर ढोल नगाड़ों के साथ राजे का स्वागत किया. झालरापाटन शहर वासियों का स्नेह पाकर राजे भी गदगद नजर आई.