Rajasthan Latest News in Hindi: राजस्थान के नेता प्रतिपक्ष और बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया एक दिवसीय दौरे पर परबतसर पहुंचे. परबतसर पहुंचने के बाद सैंकड़ों गाड़ियों और ट्रैक्टरों के काफिले के साथ कार्यकर्ताओं, किसानों और युवाओं ने सतीश पूनिया का भव्य स्वागत अभिनंदन किया.
Trending Photos
Jaipur News: नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर सतीश पूनिया ने बुधवार को नागौर जिले के परबतसरा के गांव पीह में गुरुदेव परमार्थ गौशाला में गौमातृ भूमि पूजन किया. इसके बाद जनसभा को पूनिया ने कहा कि अंग्रेज लोगों की नजर में गाय एनिमल या जानवर हो सकती है लेकिन भारत के लोगों के लिए गाय माता है, जो हम राजस्थानवासियों और देशवासियों के लिए सदियों से पूज्य है.
नेता प्रतिपक्ष और बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया एक दिवसीय दौरे पर परबतसर पहुंचे. परबतसर पहुंचने के बाद सैंकड़ों गाड़ियों और ट्रैक्टरों के काफिले के साथ कार्यकर्ताओं, किसानों और युवाओं ने सतीश पूनिया का भव्य स्वागत अभिनंदन किया.
यह भी पढ़ें- ब्रिटिश महिला को छेड़ने वाले कुलदीप सिंह सिसोदिया ने कटवा ली दाढ़ी-मूंछें, फिर भी हो गया गिरफ्तार
इस अवसर पर भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष हरिराम रणवा, भाजपा पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष माधोराम चौधरी, पूर्व विधायक एवं किसान मोर्चा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अतर सिंह भडाना आदि सहित जनसभा में जनसैलाब उपस्थित रहा.
37 बीघा जमीन गौशाला के लिए दान दी
डॉ. पूनिया ने गौशाला भूमि पूजन कर जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि ग्राम पंचायत पीह के ऊर्जावान सरपंच अमरचंद जाजड़ा को हृदय से धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने 37 बीघा जमीन गौशाला के लिए दान दी है. इसमें गायों का लालन-पालन, संरक्षण, उनकी सुरक्षा और सम्मान सुनिश्चित होगा, जो हमारी भारतीय सनातन संस्कृति में बहुत पुण्य का काम है और वर्तमान युग में इस पुण्य कार्य की बहुत जरूरत है.
भारतीय संस्कृति की जड़ें मजबूत हैं
पूनिया ने कहा कि हमारी भारतीय संस्कृति की जड़ें इतनी गहरी हैं कि यूनान, मिस्र, रोम, मिट गए जहां से, कुछ बात है कि हस्ती मिटती नहीं हमारी, पूरी दुनियाभर में इस बात पर रिसर्च हुए हैं कि हिंदुस्तान का अस्तित्व और उसकी ताकत इतनी मजबूत कैसे और क्यों है और हम लगातार मजबूत होते जा रहे हैं.
पीएम मोदी ने बढ़ाया देश का मान
पूनिया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मजबूत नेतृत्व में भारत का सम्मान और स्वाभिमान पूरी दुनिया में बढ़ा है और उसी का ही नतीजा है कि भारत के योग की विधा को 177 से अधिक देशों ने स्वीकार किया है. पावन पवित्र भूमि अयोध्या में भगवान श्रीराम का भव्य मंदिर बन रहा है, यह हर भारतीय के लिए गौरवशाली क्षण है.
नागौर की धरती की तारीफ
नागौर की धरती किसानों की धरती है, जब यहां 36 कौम का किसान हल चलाता है, तो यह धरती अन्नपूर्णा बनती है और पांचूराम जैसे वीर सपूत योद्धा सीमा पर लड़ते हैं तो भारत की रक्षा होती है. नागौर की धरती बदलाव की धरती है और साधारण किसान परिवार में जन्मे मेरे जैसे सामान्य कार्यकर्ता को आपने तिलक लगाया तो पार्टी ने मुझे बहुत बड़ा सम्मान देकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के रूप में सेवा करने का मौका दिया, साढ़े 3 वर्षों तक इस जिम्मेदारी का ईमानदारी से निर्वहन करते हुए गांव, गरीब और किसान की आवाज कांग्रेस सरकार तक उठाई और आंदोलनों के जरिए निरंतर जनता की आवाज बुलंद की और आगे भी भाजपा की सरकार बनने पर 2023 में राजस्थान के किसानों, जवानों के हित में नीतियां लागू करेंगे और बहन बेटियों का सम्मान सुरक्षित करेंगे.
यह भी पढ़ें- Rajasthan Weather News: राजस्थान में फिर बदला मौसम, इन जगहों पर भारी बारिश की चेतावनी
राजस्थान में अच्छे समाज का है निर्माण करना
समाज 36 कौन से बनता है और जो रूढ़ियां हैं, बुराइयां हैं उन सबसे हम सबको मिलकर लड़ना है और एक अच्छे समाज का निर्माण करना है, जिसमें भाईचारा हो और उन्नत राजस्थान हो, यह भाजपा सरकार बनने पर सुनिश्चित करेगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने देश में बुनियादी विकास और वैचारिक मुद्दों का समाधान किया है, अनुच्छेद 370 का निस्तारण हो, अयोध्या में भव्य श्रीराम मंदिर का निर्माण, आयुष्मान, उज्ज्वला, जनधन, पीएम किसान सम्मान निधि इत्यादि तमाम जन कल्याणकारी योजनाएं हैं, जिनसे देश के गांव और गरीब मुख्यधारा में आ रहे हैं.
राजनीति नारों की नहीं, सरोकारी की है
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के रूप में हम सभी ने मिलकर संगठन को बूथ और पन्ना तक मजबूती दी, राजनीति को सिर्फ नारों की नहीं सरोकारों की राजनीति से जोड़ा और दोनों कोरोनाकाल में राजस्थान के करोड़ों लोगों की भाजपा कार्यकर्ताओं ने भोजन, राशन, पानी इत्यादि मदद की और मैदान में मजबूती से डटे रहे.
जिंदगी भर करेंगे जन सेवा
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के रूप में प्रदेश के किसानों, जवानों और बेटियों की आवाज बुलंद की और पार्टी आगे जो भी जिम्मेदारी देगी, जिस भी भूमिका में रहूंगा, जब तक मेरी जिंदगी है, हमेशा की तरह पूरी ईमानदारी और निष्ठा से मेरी कलम संगठन, राजस्थान के किसानों, जवानों और मातृशक्ति की तरक्की के लिए चलेगी.