झालावाड़: बाढ़ से गड़बड़ाई जलापूर्ति, तो नगर परिषद बनी सहारा
झालावाड़ में बीते दिनों हुई मूसलाधार बारिश और बाढ़ के हालात से छापी बांध से पेयजल आपूर्ति करने वाली पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हो गई है. जिसके चलते शहर की पेयजल आपूर्ति बीते 3 दिनों से गड़बड़ाई हुई है.
Jhalawar: शहर में बीते दिनों हुई मूसलाधार बारिश और बाढ़ के हालात से छापी बांध से पेयजल आपूर्ति करने वाली पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हो गई है. जिसके चलते शहर की पेयजल आपूर्ति बीते 3 दिनों से गड़बड़ाई हुई है. बारिश के मौसम में भी लोग पानी के लिए तरसते नजर आ रहें हैं. ऐसे में शहर की जनता की परेशानी को देखते हुए, नगर परिषद के सभापति प्रदीप सिंह राजावत ने सराहनीय कदम उठाया और नगर परिषद की दमकल के माध्यम से शहर के कई इलाकों में परेशान परिवार को पेयजल की आपूर्ति कराई गयी.
ये भी पढ़ें- बूंदी: राजे के लापता वाले बयान के बाद CM गहलोत का हवाई सर्वे, दिखा हर तरफ बर्बादी का मंजर
नगर परिषद के सभापति प्रदीप सिंह राजावत ने कहा कि खाना की पेयजल आपूर्ति नगर परिषद की जिम्मेदारी नहीं होती, लेकिन मुसीबत के लिए नगर परिषद शहर के नागरिकों के साथ लगातार खड़ी होती हैं. बाढ़ के कारण पाइप लाइन टूट जाने से पेयजल आपूर्ति बीते 3 दिनों से गड़बड़ाई हुई है और लोग पानी के लिए जूझते नजर आ रहें हैं. ऐसे में नगर परिषद की दम करो के माध्यम से नागरिकों की मदद का प्रयास किया गया है. बाढ़ के बाद शहर में सफाई व्यवस्था भी चरमराई हुई है, जिसे गति देते हुए सफाई कर्मियों की टीमों को मुस्तैद कर दिया गया है. जल्द ही शहर एक बार फिर साफ सुथरा नजर आएगा.
Reporter - Mahesh Parihar
अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
ये भी पढ़ें- राजधानी जयपुर में बस में छेड़खानी, युवतियों के कपड़े फाड़ने की कोशिश