खेत में ताऊ-भतीजे के ऊपर गिरी 11 हजार केवी की लाइन, फिर हुआ ऐसा कि सब रह गए दंग
गुढ़ागौड़जी थाना इलाके के सौंथली गांव में किसान ताऊ-भतीजे पर बिजली की लाइन टूटकर गिर गई, जिसके बाद ताऊ की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, भतीजे को भी गंभीर हालत में जयपुर के लिए रेफर किया गया है.
Udaipurwati: झुंझुनूं के गुढ़ागौड़जी थाना इलाके के सौंथली गांव में किसान ताऊ-भतीजे पर बिजली की लाइन टूटकर गिर गई, जिसके बाद ताऊ की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, भतीजे को भी गंभीर हालत में जयपुर के लिए रेफर किया गया है. इस मामले में पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी के नेतृत्व में ग्रामीणों ने अस्पताल में धरना दिया और सहायता राशि के साथ-साथ परिवार को सरकारी नौकरी देने की मांग की.
मौके पर पहुंचे राज्य मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा ने अजमेर डिस्कॉम से पांच लाख रुपए की सहायता दिलाने का आश्वासन दिया. जिसके बाद धरना उठा लिया और परिजन शव लेने को राजी हो गए. जानकारी के मुताबिक टीटनवाड़ निवासी बुजूर्ग किसान हरफूल कुमावत और उसका भतीजा माड़ूराम खेत में काम कर रहे थे. इसी दौरान खेत के ऊपर से गुजर रही 11 हजार केवी की बिजली लाइन में अचानक स्पार्किंग हुई और तार टूटकर गिर पड़े. इन तारों की चपेट में खेत में काम कर रहे हरफूल और माड़ूराम आ गए.
प्रधानाचार्य के रिटायर होने पर विद्यार्थियों ने घोड़े पर बैठाया, DJ बजाकर किया डांस
डिस्कॉम की लापरवाही बताई
हरफूल की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं माड़ूराम को पहले गुढ़ागौड़जी, बाद में झुंझुनूं और हालत गंभीर होने पर उसे झुंझुनूं से जयपुर रैफर किया गया. जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. इधर, हरफूल का शव सीएचसी गुढ़ागौड़जी में रखवाया गया. जहां पर पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी और बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंचे. जिन्होंने इस मामले में अजमेर डिस्कॉम की लापरवाही बताई.
पूर्व विधायक ने बताया कि बार-बार तारों की मेंटीनेश और समय-समय पर होने वाली स्पार्किंग की शिकायत डिस्कॉम के अधिकारियों और कर्मचारियों को दी गई. लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. यदि समय रहते सुनवाई होती और तारों की मेंटीनेंस हो जाती तो आज यह हादसा नहीं होता. सभी ने परिवार को सहायता राशि देने तथा परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग की.
पांच लाख डिस्कॉम की ओर से दिलाए जाएंगे
इसी दरमियान धरना स्थल पर मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा पहुंचे. उन्होंने डिस्कॉम अधिकारियों को लापरवाही बरतने पर लताड़ लगाई और फिर परिजनों को आश्वस्त किया कि पांच लाख रुपए की सहायता राशि डिस्कॉम की ओर से दिलाई जाएगी. इसके अलावा भी हर संभव मदद परिवार को देंगे. इस आश्वासन के बाद परिजनों ने शव लिया. मृतक फूलचंद के दो बेटे है. गणेश अहमदाबाद में मजदूरी करता है और दूसरा पढ़ाई करता है.
वह तीन बेटियां कमला, सुमन और अनिता की शादियां कर चुका है. सबसे छोटी बेटी अनिता की शादी चार माह पहले ही की थी. आर्थिक स्थिति भी अच्छी नहीं थी. इस मौके पर उदयपुरवाटी एसडीएम रामसिंह राजावत, नवलगढ़ डीएसपी सतपालसिंह, अजमेर डिस्कॉम एक्सईएन हरिराम कालेर, तहसीलदार सुभाष स्वामी, गुढ़ागौड़जी एसएचओ बंशीधर, जेईएन जेईएन मुकेश जाखड़, मंगलचंद कुमावत, टीटनवाड़ सरपंच सहीराम ढाका, पूर्व सरपंच ओमप्रकाश महला, हरिराम सीथल, प्रभुराम महला, विजेंद्रसिंह गुढा, मनीष दाधीच, अनिल गिल, रणवीर सिंह लीला की ढाणी, बसंत चौधरी, प्रधान पति रामनिवास खटाणा आदि थे.
Reporter- Sandeep Kedia