Pilani : राजस्थान के झुंझुनूं के चिड़ावा कस्बे में दिन दहाड़े एक गाड़ी और उसमें बैठे ढाई साल के बच्चे की चोरी का मामला सामने आया है. जिस बच्चे को चोरी किया गया है,  वो चिड़ावा एसडीएम के निजी सहायक कैलाश कविया का ढाई साल का दोहिता था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जानकारी के अनुसार कैलाश कविया आज सुबह चिड़ावा कस्बे के कबूतर खाना बस स्टैंड पर सामान खरीदने आए थे. एक दुकान के बाहर अपनी गाड़ी खड़ी कर खरीदारी करने के लिए जब वो गये तो गाड़ी में उनका ढाई वर्षीय दोहिता बैठा था, तभी एक युवक आया और गाड़ी को लेकर भागने लगा. निजी सहायक कैलाश कविया के शोर मचाने के बाद पास पड़ोस के लोगों ने भागकर गाड़ी का पीछा किया और गाड़ी रूकवाई. 


मौके पर जमा हुई भीड़ ने युवक को बाहर निकाल कर युवक की जमकर धुनाई कर दी. प्रारंभिक जानकारी में युवक हरियाणा का बताया जा रहा है. सूचना के बाद चिड़ावा पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.


रिपोर्टर- संदीप केड़िया


झुंझुनूं की खबरों के लिए यहां क्लिक करें



ये भी पढ़ें : जयपुर के SMS अस्पताल से चोरी बच्चा मिला, 4 बेटियों के बाप ने "पुत्रमोह" में दिव्यांश को किया था, उसकी मां से अलग


ये भी पढ़ें : इंडिया-पाक बॉर्डर पर जवानों ने कहा हैप्पी रक्षाबंधन, बोलें- हम हैं सरहद पर दिल खोलकर मनाओ त्योहार