Jhunjhunu: झुंझुनूं के पिलानी थाना इलाके के काजड़ा गांव में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की प्रतिमा खंडित कराने के मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी मुकेश गुर्जर ने सरपंच द्वारा पार्क में ताला लगाने से नाराज होकर अपने परिवार के एक बच्चे और एक युवक की मदद से प्रतिमा को खंडित कराया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एसपी मृदुल कच्छावा व पिलानी सीआई रणजीत सिंह ने बताया कि आरोपी को गुजरात के बड़ौदा से गिरफ्तार कर लिया गया है. प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि गांव के इंदिरा गांधी सार्वजनिक पार्क है. जहां पर बच्चे खेलते हैं. लेकिन कुछ समय पहले पार्क पर ताला लगा दिया था. इससे मुकेश गुर्जर नाराज हो गया था.


पार्क का ताला खुलवाने की बात को लेकर आरोपी मुकेश गुर्जर और सरपंच के बीच कहासुनी भी हुई थी. पार्क पर ताला लगाने से मुकेश गुर्जर नाराज था और उसने अपने परिवार के एक युवक और एक बच्चे की मदद से सार्वजनिक पार्क में लगी पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की प्रतिमा को खंडित करवा दिया. वारदात के दिन आरोपी काजड़ा गांव में ही था.


वारदात के बाद वो गुजरात भाग गया. उसने सोशल मीडिया के जरिए पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की प्रतिमा खंडित करने की जिम्मेवारी ली. इसके बाद पुलिस ने मोबाइल लोकेशन ट्रेस करते हुए उसे गुजरात के बड़ोदा से गिरफ्तार कर लिया. सार्वजनिक पार्क में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की प्रतिमा खंडित करने को लेकर सरपंच ने पिलानी थाने में मामला दर्ज करवाया था. पुलिस गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ कर रही है.


Reporter- Sandeep Kedia


ये भी पढ़े: 'गहलोत अध्यक्ष बने तो छोड़नी पड़ेगी सीएम की कुर्सी', दिग्विजय सिंह ने उदयपुर संकल्प का दिलाया याद


ये भी पढ़े: अशोक गहलोत भरेंगे अध्यक्ष पद का नामांकन! लेकिन CM पद को लेकर दिया बड़ा बयान