Credit Card User: आनंद राठी की एक रिपोर्ट के अनुसार क्रेडिट कार्ड इंडस्ट्री ने अक्टूबर 2024 में 7.8 लाख नए क्रेडिट कार्ड जोड़े, यह मई 2024 में जोड़े गए 7.6 लाख क्रेडिट कार्ड की तुलना में मामूली इजाफा है.
Trending Photos
Credit Card Data: क्रेडिट कार्ड इंडस्ट्री ने अक्टूबर में साल दर साल के हिसाब से 45 प्रतिशत की बड़ी गिरावट दर्ज की. नए क्रेडिट कार्ड जारी होने का आंकड़ा गिरकर 7.8 लाख रह गया, जो पिछले साल इसी महीने में जारी किए गए 16 लाख कार्ड से कम है. आनंद राठी की एक रिपोर्ट के अनुसार क्रेडिट कार्ड इंडस्ट्री ने अक्टूबर 2024 में 7.8 लाख नए क्रेडिट कार्ड जोड़े, यह मई 2024 में जोड़े गए 7.6 लाख क्रेडिट कार्ड की तुलना में मामूली इजाफा है. हालांकि, यह आंकड़ा अक्टूबर 2023 में जोड़े गए 16 लाख कार्ड से साल-दर-साल के आधार पर 45 प्रतिशत की बड़ी गिरावट दिखाता है.
जून 2024 के मुकाबले नए यूजर अक्टूबर में ज्यादा
इंडस्ट्री की तरफ से दी गई जानकारी में कहा गया कि अक्टूबर के महीने में 0.78 मिलियन (7.8 लाख) क्रेडिट कार्ड जोड़े, जबकि मई 2024 में 0.76 मिलियन (7.6 लाख) और अक्टूबर 2023 में 1.6 मिलियन (16 लाख) महीने-दर-महीने 33 प्रतिशत और साल-दर-साल के आधार पर 45 प्रतिशत की गिरावट आई. हालांकि, अक्टूबर 2024 में रिकवरी भी देखी गई. गिरावट के बावजूद, अक्टूबर 2024 में क्रेडिट कार्ड के नए यूजर जून 2024 की तुलना में ज्यादा थे.
क्रेडिट कार्ड का कुल खर्च बढ़कर 1.78 अरब रुपये पहुंचा
रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि अक्टूबर 2024 में क्रेडिट कार्ड के जरिये कुल खर्च 1.78 अबर रुपये पहुंच गया. इसमें साल-दर-साल के आधार पर 13 प्रतिशत का इजाफा हुआ है. लेनदेन की मात्रा के मामले में महीने के दौरान खर्च 35.4 प्रतिशत साल-दर-साल बढ़कर 433 ट्रिलियन हो गया. प्वाइंट ऑफ सेल (PoS) लेनदेन और ई-कॉमर्स के बीच खर्च की संरचना में बदलाव देखा गया. रिपोर्ट के अनुसार अक्टूबर 2024 में कुल खर्च के मूल्य में ई-कॉमर्स का हिस्सा घटकर 61 प्रतिशत रह गया, यह सितंबर 2024 में 65 प्रतिशत था, जबकि PoS लेनदेन ने पिछले महीने के 35 प्रतिशत से बढ़कर 39 प्रतिशत का हिस्सा हासिल किया.
रिपोर्ट में कहा गया 'PoS और ई-कॉमर्स का वॉल्यूम पूर्व की ओर बढ़ता रहा. अब करीब 51 प्रतिशत, बाद वाले का हिस्सा घटकर करीब 49 प्रतिशत हो गया.' लेनदेन की मात्रा में प्रियोरिटी PoS लेनदेन की तरफ बढ़ती रही. PoS लेनदेन कुल क्रेडिट कार्ड लेनदेन का करीब 51 प्रतिशत है. हालांकि पिछले साल के मुकाबले कार्ड जोड़ने और खर्च में बढ़त में गिरावट देखी गई. बढ़ते कार्ड और स्थिर खर्च के रुझान क्रेडिट कार्ड मार्केट में स्थिर सुधार का संकेत देते हैं.