Jhunjhunu: राजस्थान के झुंझुनूं शहर के पंचदेव मंदिर में बाबा गंगाराम जयंती महोत्सव श्रद्धापूर्वक मनाया गया. सुबह मंदिर सभागार में बाबा गंगाराम अमृतवाणी का सामूहिक संगीतमय पाठ हुआ. बाद में प्रसाद वितरण किया गया. कोलकाता से आए कारीगरों ने बाबा के दरबार को फूलों से सजाया. गंगारामजी का झूले में सजा शृंगार सबका मन मोह रहा था. दोपहर में भजन संध्या हुई, जिसमें जयपुर की गायिका उमा लहरी और बीकानेर के प्रवेश शर्मा ने भजन पेश कर भ्क्तों का मन मोह लिया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढे़ं- झुंझुनूं समेत 5 बस स्टैंडों पर खर्च होंगे 30 करोड़, परिवहन मंत्री ओला ने दी जानकारी


नवनिर्मित आशीर्वाद मंदिर में भी दर्शन के लिए भक्तों का तांता लगा हुआ था. मंदिर को केसरिया पताकाओं से सजाया गया था और छप्पन भोग की झांकी सजाई गई. कार्यक्रम को सफल बनाने में रामचंद्र मोदी, गिरीश सराफ, अशोक केजरीवाल, सुनील मोदी, संजय जालान, प्रमोद मोदी, मनीष तुलस्यान, रामशरण मोदी, अशोक सुल्तानिया, अरुण राणासरिया, प्रदीप मोदी, विमल टमकोरिया, प्रदीप पाटोदिया, दीपक मस्करा, अंकुर मोदी, रमेश तोलासरिया, राकेश हलवाई का सहयोग रहा. ट्रस्टी अनिल कुमार मोदी ने आगंतुकों का आभार व्यक्त किया.


Reporter: Sandeep Kedia