मंड्रेला: झुंझुनूं के मंड्रेला कस्बे के राजगढ़ रोड़ स्थित ब्रह्मकुमारी विश्वविद्यालय के तत्वावधान में नवरात्रि पर्व के अवसर पर दुर्गा पूजा का आयोजन हुआ. इस अवसर पर चैतन्य नव देवियों की मनमोहन झांकी की परस्तुति देख श्रद्धालु देर रात तक भक्तिरस का आनंद उठाते रहे. मंड्रेला में ब्रह्मकुमारीज ईश्वरीय विश्वविद्यालय माउंट आबू का सेवा केंद्र संचालित है. इसके सदस्यों द्वारा धार्मिक समारोह का आयोजन किया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 समारोह की मुख्य अतिथि राजयोगिनी पुष्पा बहन सीकर ने दीप प्रज्ज्वलित कर समारोह की शुरुआत की. कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि राजयोगिनी अमृत बहन झुंझुनूं, राजयोगिनी गोपी बहन सीकर, राजयोगिनी वनिता बहन सीकर व राजयोगिनी साक्षी बहन सीकर थी. कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. धर्मवीर शर्मा ने की. इसमे संस्था से जुड़ी बहनों ने मां दुर्गा के नव रुपों का जीवंत मंचन किया. बीच-बीच मे लघु नाटक प्रस्तुत किया गया.


 जिसमें नव देवियों पर आधारित नाटक देख कर उपस्थित जनसमूह मंत्रमुग्ध हो गया. इस मौके पर पुष्पा दीदी ने नवरात्रि के अध्यात्मिक रहस्य को बताते हुए संदेश दिया कि नवरात्रि का त्यौहार प्रतीक है, उन अच्छाइयों का जो बुराइयों का वधकर देती है. असुर प्रतीक है दुष्प्रवृतियों का और हमारे मनोविकारों का इस पावन अवसर पर हमें यह संकल्प लेना होगा कि हम अपने भीतर सदप्रवृत्तियों को जागृत कर नकारात्मक विचारों और दुष्प्रवृत्तियों का नाश कर दें. इस अवसर पर डॉ. प्रदीप शर्मा, महेंद्र लमोरिया, नफीस मंडेªलिया, जयकरण बसेरा, राजेश शर्मा, शिवकांत शर्मा, शुभम शर्मा, रितेश पारीक, सुशील जोशी, मुरारीलाल रूंगटा, छविप्रकाश शर्मा सहित काफी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे.


Reporter- Sandeep Kedia


ये भी पढ़ें- केकड़ीः सरियों से किया ताबड़तोड़ हमला फिर मरा हुआ छोड़कर भागे हमलावर, ग्रामीणों ने बचाई जान​