Rajasthan News: झुंझुनूं सीएमएचओ डॉ. छोटेलाल गुर्जर कार्यभार संभालने के बाद एक्शन मोड में आ गए हैं. उन्होंने आमजन से जुड़ी इमरजेंसी सेवा 104 और  108 एंबुलेंस का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान 104 एंबुलेंस सेवा में लापरवाही बरतने पर सीएमएचओ गुर्जर ने सेवा संचालक संस्था को भी नोटिस जारी किया. इससे पहले डॉ. छोटेलाल गुर्जर ने बगड़ में 104 जननी एक्सप्रेस को रुकवाकर उसका औचक निरीक्षण किया. साथ ही डॉ. गुर्जर ने बताया कि नई गाड़ियों की डिमांड के लिए निदेशालय को पूर्व में पत्र लिखा जा चुका है. इसे लेकर फिर से निदेशालय से निवेदन किया जाएगा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मरीज छोड़ कर आ रही 108 एंबुलेंस को रुकवा कर किया निरीक्षण 
सीएमएचओ डॉ. छोटेलाल गुर्जर ने बागड़ से झुंझुनू आते समय बीड़ में बीडीके अस्पताल झुंझुनूं में मरीज छोड़ कर जा रही 108 एंबुलेंस को रुकवाकर गाड़ी का भौतिक निरीक्षण किया. साथ ही गाड़ी में उपलब्ध सुविधाओं को जांचा गया, जिसमें सभी मापदंड सही मिले. सीएमएचओ ने गाड़ी में रखे बीपी उपकरण से अपना बीपी भी चेक करवाया. इस दौरान सीएमएचओ डॉ. गुर्जर ने ड्राइवर और नर्सिंग स्टाफ को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए. 


104 सेवा में लापरवाही पर संस्था को नोटिस जारी कर दिए निर्देश 
वहीं, बगड़ में जननी एक्सप्रेस 104 सेवा में लापरवाही की सूचना के बाद सीएमएचओ डॉ. छोटेलाल गुर्जर ने 104 सेवा प्रदाता को नोटिस जारी किया. उन्होंने सेवा प्रदाता एमईएस सर्विसेज राजस्थान जयपुर को दो दिन में सभी 104 गाड़ियों की मरम्मत सर्विस करके अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही सभी बीसीएमओ को भी सभी गाड़ियों के निरीक्षण कर खराबी वाली गाड़ियों को ठीक करवाकर अवगत करवाने के निर्देश दिए हैं. सीएमएचओ डॉ. गुर्जर ने बताया कि अब नियमित तौर पर 104 और 108 गाड़ियों का निरीक्षण किया जाएगा. 


ये भी पढ़ें- आलू बेचने जा रहे दो भाई हुए सड़क दुर्घटना के शिकार, एक की मौत, दूसरे की हालत गंभीर