झुंझुनूं: अखिल भारतीय किसान सभा का जिला सम्मेलन, गिरधारीलाल महला बने नए जिलाध्यक्ष
सम्मेलन के द्वितीय चरण में सम्मेलन का उदघाटन भाषण देते हुए कॉमरेड पैमाराम ने कहा कि कांग्रेस और भाजपा ने देश के किसानों को बार-बार लूटा है, जिसका मुकाबला किसानों को एकजुट होकर संघर्ष करना होगा. उसके बाद जिला महामंत्री मदनसिंह यादव ने वार्षिक रिपोर्ट पेश की.
Jhunjhunu: झुंझुनूं में किसान सभा का जिला सम्मेलन शिक्षक भवन में संपन्न हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि किसान सभा के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व विधायक कॉमरेड पेमाराम उपस्थित रहे. पर्यवेक्षक के तौर पर राज्य कमेटी के कोषाध्यक्ष गुरुचरण सिंह मोड उपस्थित रहे.
सम्मेलन के प्रथम चरण में किसान सभा का झंडारोहण कर शहीद वेदी पर पुष्प अर्पित किए. सम्मेलन के द्वितीय चरण में सम्मेलन का उदघाटन भाषण देते हुए कॉमरेड पैमाराम ने कहा कि कांग्रेस और भाजपा ने देश के किसानों को बार-बार लूटा है, जिसका मुकाबला किसानों को एकजुट होकर संघर्ष करना होगा. उसके बाद जिला महामंत्री मदनसिंह यादव ने वार्षिक रिपोर्ट पेश की. उसके बाद रिपोर्ट पर बहस हुई.
यह भी पढ़ें- Video: फिल्म शोले का गाना गाकर गायों को छेड़ रहा था लड़का, फिर जो हुआ, नानी याद आ गई
सम्मेलन के तृतीय चरण में 25 सदस्य कमेटी का गठन किया गया, जिसमें अध्यक्ष गिरधारीलाल महला, महामंत्री मदनसिंह यादव, उपाध्यक्ष मूलचंद खरींटा, भूराराम लालपुरिया, विजेंद्र कुलहरि, बजरंग बराला, सयुंक्त सचिव अरविंद गढ़वाल, महावीर खरबास, हरिसिंह महला, हरिसिंह बुरड़क, कोषाध्यक्ष धन्नाराम सैनी तथा पूजा जानूं, सुमेर सिंह बुडानिया, सुभाष बाबल, मनेश कालेर, महावीर खरबास, शिवनाथ महला, नत्थू, कैलाश यादव बुहाना, सुभाष बुगालिया, ख्यालीराम महला, देव जैदिया, महादेव सिंह को सदस्य बनाया गया. सम्मेलन में फूलचंद बर्बर, पूर्व उप जिला प्रमुख विद्याधर सिंह गिल, देवकीनंदन बसेरा, महिपाल सिंह बाबल, आशीष खारिया, महेंद्र बाबल, कर्मवीर, प्रवीण खारिया, छात्रसंघ अध्यक्ष अनीश धायल, जिला महासचिव सचिन चोपड़ा, नौजवान सभा के जिला उपाध्यक्ष रामचन्द्र टोडरवास, योगेश कटारिया, श्रीचंद खरींटा, श्रीराम खीचड़, गोविंदराम, राजेन्द्र सिंह, शिव कुमार, मोहरसिंह, महावीर यादव, शिशुपाल सिंह, मनेश कालेर, मोहनसिंह खीचड़, दीपचंद वर्मा, भागीरथमल, सरदार सिंह, रामस्वरूप सिंह, रामनिवास, पूरनमल, महिपाल सिंह, मदनसिंह डूमरा, अमरचंद कुलहरि, इंद्राज सिंह कुलहरि, ईश्वर सिंह, शीशराम सहित सैंकड़ो कार्यकर्ता मौजूद थे.
सम्मेलन में पर्यवेक्षक गुरुचरण सिंह मोड़ ने कहा कि वर्तमान की केंद्र और राज्य की सरकार युवा और किसान विरोधी नीतियां बना रही हैं, जिसके खिलाफ छात्र, नौजवान, मजदूर, किसान को एकजुट होकर संघर्ष करना होगा. सम्मेलन के अंतिम चरण में नवनिर्वाचित अध्यक्ष गिरधारीलाल महला ने समापन भाषण देते हुए कहा कि आने वाले समय में किसानों को लामबद्ध करते हुए मजबूत संघर्ष का निर्माण करेंगे.
झुंझुनूं की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.
यह भी पढे़ं- सावन में महादेव की पूजा के महाउपाय, भोलेनाथ होंगे प्रसन्न, मिलेगी तरक्की ही तरक्की
यह भी पढे़ं- पैसा, नौकरी और परिवार की सभी परेशानियां हो जाएंगी दूर, हर रोज अपनाएं ये आसान से उपाय