Jhunjhunu: नयासर गांव में क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ, खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम
झुंझुनूं से सटे गांव नयासर में क्रिकेट प्रतियोगिता में 16 टीमें भाग ले रही हैं, जिसका फाइनल 28 सितंबर को होगा.
Jhunjhunu: झुंझुनूं से सटे गांव नयासर में ग्रामीण क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया. ग्रामीण प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष एमडी चोपदार ने पहली बॉल खेलकर किया. शुभारंभ मैच मारिगसर व भुरासर के बीच खेला गया, जिसमें भुरासर ने अपने पहले मैच में जीत दर्ज की. उसके बाद दूसरा मैच नयासर बी व लूणा के बीच खेला गया, जिसमें लूणा विजेता रही. तीसरा मैच जगीरा इलेवन व हंसासरी के बीच खेला गया, जिसमें हंसासरी ने मैच में जीत दर्ज की. चौथा मैच सिरियासर व देरवाला के बीच खेला गया, जिसमें देरवाला ने जीत दर्ज की. मैच के दौरान खिलाड़ियों में उत्साह देखा गया, इस दौरान जीत को लेकर खिलाडी पूरा दमखम आजमाते नजर आये.
आपको बता दें कि नयासर ग्रामीण प्रतियोगिता में 16 टीमें भाग ले रही हैं, जिसका फाइनल 28 सितंबर को होगा. ग्रामीण क्षेत्रों में खेलों को बढ़ावा देने के लिए एकल ग्रामीण प्रतियोगिता का आयोजन करवाया जा रहा है. प्रतियोगिता के उद्घाटन में विशिष्ट अतिथि के रूप में ग्राम पंचायत नयासर के सरपंच हरिसिंह व भामाशाह अय्यूब बड़गुजर, कप्तान रामनिवास, सैय्यद मुस्लिम, लीलादर मेघवाल, फारूख, धर्मपाल, वीरेंद्र, इलियास बड़गुजर, आमीन बड़गुजर, प्रमोद, सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहें. संचालन इमरान बड़गुजर ने किया.
Reporter - Sandeep Kedia
खबरें और भी हैं...
CUET PG Result 2022: आज शाम तक जारी होगा सीयूईटी पीजी का रिजल्ट, cuet.nta.nic.in पर करें चेक
क्या तय हो चुका है राजस्थान के मुख्यमंत्री का नाम ? विरोध कर रहे विधायकों पर AICC की नजर
राजस्थान में जारी सियासी घमासान पर बीजेपी का तंज-'कोई लाख करे चतुराई कर्म का लेख मिटे ना रे भाई'