झुंझुनूं में बंद करवाया गया कांवड़ियों का डीज, गुस्से में दो घंटे तक किया प्रदर्शन
शहर में नाचते-गाते कांवड़ लेकर आ रहे कांवड़ियों ने डीजे बंद कराने के विरोध में रविवार देर रात रोडवेज बस स्टैंड के पास दो घंटे तक कांवड़ियों और हिंदूवादी संगठनों के प्रतिनिधियों ने प्रदर्शन किया.
Jhunjhunu: राजस्थान के झुंझुनूं शहर में नाचते-गाते कांवड़ लेकर आ रहे कांवड़ियों ने डीजे बंद कराने के विरोध में रविवार देर रात रोडवेज बस स्टैंड के पास दो घंटे तक कांवड़ियों और हिंदूवादी संगठनों के प्रतिनिधियों ने प्रदर्शन किया. बाद में डीजे वापिस मंगवाने और शहर कोतवाल सुरेंद्र देगड़ा की समझाइश के बाद मामला शांत हुआ और कावंड़िए कांवड़ लेकर रवाना हुए.
कांवड़ यात्री कृष्णकुमार आचार्य ने बताया कि लोहार्गल से कांवड़ लेकर आ रहे शिव भक्त रविवार को ढिगाल में विश्राम के बाद डीजे के साथ नाचते गाते रवाना हुए. रात नौ बजे रोडवेज बस स्टैंड पहुंचे, जहां बाइक पर गश्त कर रहे कांस्टेबल सुनिल ने कावंड़ यात्रा को रोककर डीजे बंद करवा दिया. इसके विरोध में कांवड़िए सड़क पर बैठकर विरोध करने लगे.
सूचना पर विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल पदाधिकारी व जनप्रतिनिधि पहुंचे. कांस्टेबल पर नशे में कांवड़िए से अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाया. कोतवाल सुरेंद्र देगड़ा मौके पर पहुंचे और समझाइश की. वहीं, दूसरा डीजे मंगवाकर कांवड़ियों को वार्ड नंबर 33 महा ब्राह्मणों के मोहल्ले स्थित मंदिर के लिए रवाना किया गया.
हिंदूवादी संगठन के प्रतिनिधि प्रवीण स्वामी ने बताया कि लोहार्गल से कावंड़ लेकर आ रहे शिव भक्तों के साथ सुनिल ने शराब के नशे में अभद्र व्यवहार किया. डीजे सीज करने और 50 हजार रुपये का जुर्माना लगाने की धमकी दी. इससे शिव भक्तों में आक्रोश है. उन्होंने बताया कि कांवड़ यात्रा के दौरान अभद्र करने वाले कांस्टेबल को सस्पैंड किया जाए. स्वामी ने बताया कि कांस्टेबल के खिलाफ कार्रवाई करवाने की मांग को लेकर एसपी से मिलेंगे.
यह भी पढ़ेंः भाई-बहन को परिजनों ने बात करने से किया मना, दोनों ने डिग्गी में कूदकर की आत्महत्या
रोडवेज बस स्टैंड पर कावंड़ियों से पुलिसकर्मी द्वारा अभद्रता और धमकाने की सूचना पर विहिप के नगर अध्यक्ष संदीप गोयल, बरजंग दल के जिला संयोजक जयराज जांगिड़, नगर संयोजक सौरभ जोशी, विहिप के नगर सह मंत्री पंकज रोहिल्ला और पार्षद अशोक प्रजपाति आदि मौजूद रहे.
Reporter- Sandeep Kedia
झुंझुनूं की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें.
तीज की शाही सवारी में 150 कलाकार ने बिखेरी राजस्थान की लोक नृत्य की छटा