Rajasthan News: झुंझुनूं के नए सीएमएचओ डॉ. छोटेलाल ने 24 फरवरी ( शनिवार ) को कार्यभार संभाला लिया. राज्य सरकार ने गुरुवार देर रात चिकित्सा अधिकारियों की तबादला सूची जारी की थी. इसमें झुंझुनूं सीएमएचओ डॉ. राजकुमार डांगी की जगह डॉ. छोटेलाल को सीएमएचओं लगाया था. डॉ. छोटेलाल के सीएमएचओ कार्यालय पहुंचने पर अधिकारियों व कर्मचारियों ने स्वागत किया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आमजन को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ देना प्राथमिकता 
कार्यभार संभालने के बाद डॉ. छोटेलाल ने कहा कि मेरी कार्यशैली को देखते हुए सरकार ने मुझे ये जिम्मेदारी दी है. इसलिए मेरा उद्देश्य पहले से बेहतर काम करना है. हमारी सरकार की हेल्थ से जुड़ी स्कीम, योजनाओं को धरातल पर उतारने और आमजन को उनका लाभ देने का काम करेंगे. मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना हमारी पहली थीम रहेगी. इसका का लाभ आमजन तक पहुंचे इसका पूरा ध्यान रखा जाएगा. इसके साथ ही प्रत्येक आयुष्मान आरोग्य मंदिरों को फील्ड लेवल पर अच्छी तरह से स्थापित करने का प्रयास करेंगे. बता दें कि कोराना काल में भी डॉ. छोटेलाल झुंझुनूं सीएमएचओ की कमान संभाल चुके हैं. 


 


झुंझुनूं के नए सीएमएचओ के स्वागत के लिए मौजूद रहे ये लोग 
इस दौरान नीम का थाना के नव पदस्थापित सीएमएचओ डॉ. भंवरलाल सर्वा, राजकीय बीडीके अस्पताल के पीएमओ डॉ. संदीप पचार, आईईसी कोऑर्डिनेटर डॉ. महेश कड़वासरा, सामाजिक कार्यकर्ता नितिन धाबाई, मनोज सिंह टीकेएन, राजकुमार ढाका, फतेहसिंह शेखावत बड़ाउ, डॉ. नरेंद्र सिघोया, डॉ. संदीप रूहेला, आरसीएचओ डॉ. दयानंद सिंह, डीपीसी डॉ. जितेंद्र सिंह, अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी विजेंद्र बराला, राजेंद्र जांगिड़, डीपीओ डॉ. विक्रम सिंह सहित सीएमएचओ ऑफिस स्टाफ मौजूद रहे. पदभार ग्रहण करने के बाद आईएमए के जिला अध्यक्ष डॉ. लालचंद ढाका, सामाजिक कार्यकर्ता राजन चौधरी समेत चिकित्सकों, मेडिकल स्टाफ एवं कई गणमान्य लोगों ने डॉ. छोटेलाल गुर्जर को बधाई और शुभकामनाएं दीं. 


ये भी पढ़ें- केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कांग्रेस पर कसा तंज, कहा- शर्म से पानी पानी..