Jhunjhunu: देर रात को चिकित्सा विभाग ने चिकित्सा अधिकारियों की तबादला सूची जारी की है. जिसमें झुंझुनूं के सबसे बड़े अस्पताल बीडीके हॉस्पिटल के लिए भी नया प्रमुख चिकित्सा अधिकारी, यानि कि पीएमओ लगाया गया है. बीडीके अस्पताल में ही कार्यरत वरिष्ठ अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ. कमलेश झाझड़िया को बीडीके अस्पताल का नया पीएमओ लगाया गया है. देर रात सूची जारी होने के बाद गुरुवार सुबह डॉ. कमलेश झाझड़िया ने अपना पदभार संभाला.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 डॉ. झाझड़िया को पूर्व पीएमओ डॉ. शुभकरण कालेर, डॉ. शीशराम गोठवाल, डॉ. अनिल महलावत और डॉ. कैलाश राहड़ समेत सभी चिकित्सा अधिकारियों और कर्मचारियों ने बधाई दी. इस मौके पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए डॉ. झाझड़िया ने कहा कि अस्पताल में हर दिन दो से अढ़ाई हजार मरीज आते हैं, उन्हें बेहतर सुविधा मिले. सभी सरकारी योजनाओं का लाभ मिले. इस पर ध्यान दिया जाएगा. वहीं, झुंझुनूं में खुलने वाले मेडिकल कॉलेज के भवन का निर्माण कार्य जल्द से जल्द शुरू करवाना, इसी सत्र से शुरू हो रही नर्सिंग कॉलेज का सुचारू संचालन उनकी प्राथमिकताओं में रहेगा.


Reporter - Sandeep Kedia


अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


खबरें और भी हैं...कोरोना के दौरान पति-पत्नी बने थे 'संकटमोचक', अमृत महोत्सव के लिए किया कुछ ऐसा कि लोग रह गए दंग


जयपुर में बच्चा चोरी के बाद, अब दिनदहाड़े SDM के पीए के नाती को चुराने की कोशिश


Raksha Bandhan 2022: इस रक्षाबंधन रिश्तों पर चढ़ेगा प्रेम का रंग, जब बहना बांधेंगी इस शुभ मुहूर्त में राखी