पिलानी में बारिश की वजह से लोहे के गेट में आया करंट, मासूम की हुई मौत
कस्बे में एक सात वर्षीय बालिका की करंट लगने से मौत हो गई. जानकारी के अनुसार, कस्बे के वार्ड नंबर 2 की मोनिका अपने घर के मेन गेट के पास खड़ी थी.
Pilani: झुंझुनूं के मंड्रेला कस्बे में एक सात वर्षीय बालिका की करंट लगने से मौत हो गई. जानकारी के अनुसार, कस्बे के वार्ड नंबर 2 की मोनिका अपने घर के मेन गेट के पास खड़ी थी.
बारिश के कारण मैन गेट में बिजली का करंट दौड़ रहा था, जिससे वह झुलस गई. उसे झुंझुनूं के बीडीके अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. परिजनों ने बताया कि मैन गेट के पास बिजली के तार में शॉर्ट-सर्किट होने के कारण करंट लोहे के गेट आ गया, जिसके बाद मैन गेट के पास खड़ी बालिका करंट लग गया.
गनीमत रही जिस समय बालिका को करंट लगा उस समय उसका छोटा भाई भी उसके पास ही खेल रहा था, जो बच गया. सूचना कर बाद मंड्रेला पुलिस बीडीके अस्पताल पहुंची, परिजनों की रिपोर्ट के बाद बालिका का शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया.
Reporter- Sandeep Kedia
यह भी पढ़ेंः Udaipur Kanhaiyalal Murder Case Update: हत्या के आरोपियों को NIA आज फिर करेगी कोर्ट में पेश, कौन-कौन हैं शामिल
अपने जिले की सभी खबरों के लिए यहां क्लिक करें