Jhunjhunu: झुंझुनूं के मंडावा के बहादुरवास गांव में चौधरी मेघाराम जानू की स्मृति में ग्राम पंचायत कार्यालय नवनिर्मित प्रवेश द्वार का लोकार्पण समारोह आयोजित हुआ.ग्राम पंचायत सरपंच बृजेश सेवदा के अध्यक्षता में आयोजित लोकार्पण समारोह के मुख्य अतिथि सांसद नरेंद्र कुमार थे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अति विशिष्ट अतिथि पूर्व सांसद संतोष अहलावत, विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी, भाजपा जिला उपाध्यक्ष सुशीला सीगड़ा, राजेंद्र भांबू, प्यारेलाल ढूकिया, राजेश बाबल, शिवकरण जानू, सुभाष जानू, पूर्व सरपंच रामनिवास जानू, कृष्ण कुमार जानू थे.


 इस दौरान सांसद नरेंद्र कुमार खीचड़ ने संबोधित करते हुए कहा कि गांव के विकास में भामाशाह का योगदान हमेशा याद किया जाता है और जानू परिवार ने जो बहादुरवास गांव में ग्राम पंचायत कार्यालय के प्रवेश द्वार बनाकर पहल की है उसको हमेशा याद रखा जाएगा. कोई भी व्यक्ति अपनों की स्मृति में कोई समाज हित में काम करता है उससे और लोगों को भी प्रेरणा मिलती है.


 अतिथियों द्वारा जनप्रतिनिधियों और राजकीय सेवा में उत्कृष्ट कार्य करने वालों का एवं भामाशाहो का भी सम्मान कार्यक्रम में किया गया. वहीं, इससे पहले सांसद नरेंद्र कुमार ने राजकीय अस्पताल में लेबोटरी कक्ष में जांच मशीनों का उद्घाटन किया.


इस दौरान इस दौरान महावीर प्रसाद जानू, रणजीत जानू, विजय, अनिल, सुनील, प्रमोद जानू, संजीव जानू, संदीप जानू, प्रदीप जानू, विकास, नवीन जानू, इंद्राज ढाका रमन एचरा मौजास सरपंच मनोज कुमार, महावीर ढाका, सुरेश चंद्र तेतरवाल, हरिशंकर राहड़, पूर्व सरपंच सुरेश सुंडा, बजरंग लाल मीठवास, नत्थू सिंह किसारी, राजवीर जानू सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे. संचालन विजय हिंद जालिमपुरा ने किया.


ये भी पढ़ें- राजस्थान में मौसम विभाग की आगामी दो दिनों मे भारी बारिश की चेतावनी, नागौर में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय