Udaipurwati: प्रशासन गांवों के साथ लगा फॉलोअप कैंप, इतने लोगों को पट्टों का हुआ वितरण
इस अवसर पर केड शक्तीधाम के द्वारा एक रिक्शा केड पंचायत को सफाई वयवस्था के लिए भेंट किया गया.
Udaipurwati: झुंझुनूं जिले के उदयपुरवाटी पंचायत समिति के केड ग्राम पंचायत में प्रशासन गांव के संग फॉलोअप शिविर आयोजित हुवा. शिविर में जिला कलेक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी ने शिविर में शामिल ग्राम केड, मैनपुरा, भाटीवाड़ के 19 लोगों को पट्टों का वितरण किया.
यह भी पढे़ं- गंगा दशहरे के मेले को लेकर निकाली गई कलश यात्रा, ये रहे मौजूद
शिविर में सात जन्म प्रमाण पत्र, 5 मृत्यु प्रमाण पत्र और एक विवाह पंजीयन प्रमाण पत्र जारी किया गया. इस अवसर पर केड शक्तीधाम के द्वारा एक रिक्शा केड पंचायत को सफाई वयवस्था के लिए भेंट किया गया. लेक्टर लक्ष्मण सिंह ने ई-रिक्शा को फीता काटकर उद्घाटन किया.
इस मौके पर सीथल सरपंच संजू महला ने कलेक्टर को गांव की समस्याओं से अवगत करवाया. इस मौके पर उदयपुरवाटी एसडीएम रामसिंह राजावत, विकास अधिकारी बाबूलाल रैगर, केड सरपंच रविराज सिंह, भाटीवाड़ सरपंच पति विजयपाल महला, सीथल सरपंच संजू देवी, सरपंच फोरम के जिला अध्यक्ष संजय नेहरा, मैनपुरा सरपंच पति महेंद्र सिंह उपस्थित रहें.
Reporter- Sandeep Kedia
अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें