गंगा दशहरे के मेले को लेकर निकाली गई कलश यात्रा, ये रहे मौजूद
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1207197

गंगा दशहरे के मेले को लेकर निकाली गई कलश यात्रा, ये रहे मौजूद

किशोरपुरा के मोरिंडा धाम, पलटूदास अखाड़े के श्री पंचमुखी बालाजी महाराज का 9 जून को गंगा दशहरे पर भरने वाले मेले के निमित्त गुरुवार को महिलाओं द्वारा भव्य कलश यात्रा निकाली गई और उसके बाद शीतल जलपान के साथ ही भंडारे में सभी ने प्रसाद ग्रहण कर भागवत कथा का महात्म्य सुनकर श्रोतागण अपने गंतव्य स्थान को प्रस्थान कर गए. 

 

निकाली गई कलश यात्रा

Udaipurwati: किशोरपुरा के मोरिंडा धाम, पलटूदास अखाड़े के श्री पंचमुखी बालाजी महाराज का 9 जून को गंगा दशहरे पर भरने वाले मेले के निमित्त गुरुवार को महिलाओं द्वारा भव्य कलश यात्रा निकाली गई और उसके बाद शीतल जलपान के साथ ही भंडारे में सभी ने प्रसाद ग्रहण कर भागवत कथा का महात्म्य सुनकर श्रोतागण अपने गंतव्य स्थान को प्रस्थान कर गए. 

शुक्रवार को सुबह 11:15 बजे अयोध्या धाम उत्तर प्रदेश के पूज्य संत विरेन्द्रदास रामायणी महाराज ने व्यासपीठ पर बिराजकर सुखदेव महाराज का पूजन किया और कथा का शुभारंभ किया. महाराज ने उपस्थित भक्तों को अपनी भक्ति मय संगीत के साथ सुखदेव जी महाराज की कथा का श्रवण करवाया. अयोध्या धाम से महाराज के साथ पधारे उनकी सहयोगी टीम के आचार्य शशिभूषण द्विवेदी, आर्गन मास्टर प्रदीप कुमार, पैड मास्टर श्रीकांत शास्त्री, नाल वादक विनय कुमार शुक्ल और साथी दिवाकर, मिश्राजी आदि कथा और संगीत में महाराज का सहयोग कर रहे थे और कथा में वृंदावन धाम से आए शांति भूषण द्विवेदी और दिवाकर पांडेय ने पूजा पाठ काम संभाल रखा था. 

पलटूदास अखाड़ा, पंचमुखी बालाजी मंदिर श्री 1008 हनुमानदास महाराज, ब्रह्मलीन बनवारीदास महाराज और पलटूदास महाराज की कर्मभूमि है. कथा में सेवा समिति के अध्यक्ष गजराजसिंह शेखावत चंवरा, मीन सेना के प्रदेश प्रधान सुरेश कुमार किशोरपुरा, समिति सदस्य डॉ. सांवरमल सैनी, शंभूदयाल सैनी, सरपंच मोहनलाल सैनी, व्यापार मंडल अध्यक्ष नत्थूराम सैनी, पटवारी जगदीशप्रसाद शर्मा, इंद्रसिंह शेखावत पौंख, राधेश्याम बसवाला, सांवरमल गुर्जर ककराना, सुमेरसिंह सैनी किशोरपुरा, रामावतार ठेकेदार, मूलचंद, बलराम, निवास आदि भक्तगण सेवा कार्यों में लगे हुए थे. कथा में अनेक संत महात्मा भी उपस्थित थे. इस अवसर पर कथा लाभ के साथ-साथ श्रद्धालुओं और भक्तजनों को अनेक संत महात्माओं के दर्शनों का लाभ भी मिलता है. कथा में बड़ी संख्या में ग्रामीण महिलाएं, पुरुष, बच्चे और दूर-दराज इलाकों से आए बाबा के भक्त, श्रद्धालु और श्रोतागण उपस्थित थे.

Reporter: Sandeep Kedia

यह भी पढ़ें - झुंझुनूं के इस जवान ने किया देश का नाम रोशन, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने किया सम्मानित

अपने जिले की खबर देखने के लिए यहां क्लिक करें

 

Trending news