झुंझुनू के केसीसी में हिंदी दिवस पर पखवाड़े का आगाज, इकाई प्रमुख श्री कुमार ने किया शुभारंभ
Jhunjhunu: झुंझुनू के केसीसी में हिंदी दिवस पर पखवाड़े का आगाज किया गया. इसका इकाई प्रमुख श्री कुमार ने शुभारंभ किया.
Jhunjhunu: भारत में कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक हिंदी भाषा बहुतायत में बोली जाती है. हिंदी भाषा ही हमें मातृभूमि की याद भी दिलाती है. इसलिए हिंदी दिवस की महत्वत्ता भी बढ़ जाती है. यह बात केसीसी प्रशासन भवन में आयोजित हिंदी दिवस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए इकाई प्रमुख श्री कुमार ने कही.
कार्यक्रम की अध्यक्षता उप महाप्रबंधक संजय सिंह ने की विशिष्ट अतिथियों में डॉ. आनंद के सिमाचलम दिनेश ग्रोवर, दिनेंद्र भंडार, सजू सेम रहे. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ने कहा भारत में अधिकतर लोगों की भाषा हिंदी है. इसलिए कार्यालयों में कार्य भी हिंदी में होने लगे है.
ऋचा भटनागर ने बताया केसीसी में हिंदी पखवाड़ा 14 सितंबर से 28 सितंबर तक मनाया जाएगा. जिसमें हिंदी के अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. कार्यक्रम का संचालन जयप्रकाश ने किया. हिंदी दिवस कार्यक्रम में सहायक प्रबंधक एसएम अली, महेंद्र शर्मा, यशवराज, डॉ. गोपाल राठी, नागेश राजपुरोहित, अमर सिंह भालोठिया, मनोज लमोरिया, संदीप चटर्जी, पार्वती, कुलदीप सक्सेना, बाबूलाल सैनी, सुबे सिंह लमोरिया सहित अनेक लोग उपस्थित रहे.
झुंझुनूं जिले की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
ये भी पढ़े- 36 साल पुरानी इस फोटो में उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड़ को पहचानिए, इसमें 2 दूसरे दिग्गज भी शामिल
ये भी पढ़े- राजस्थान के 36 जिला न्यायाधीशों सहित 82 न्यायिक अधिकारियों ने की नालसा मीट में शिरकत