Jhunjhunu News: राजस्थान में लगातार दूसरे दिन गैंगवार देखने को मिली है. 5 दिसंबर की दोपहर को जहां करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई. वहीं छह दिसंबर की शाम को राजस्थान व हरियाणा बॉर्डर पर स्थित झुंझुनूं जिले के पचेरी कलां थाना क्षेत्र के रायपुर अहीरान गांव में एक हार्डकोर बदमाश की पीट पीटकर हत्या कर दी गई.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पचेरी कलां एसएचओ रणजीत सिंह ने बताया कि छह दिसंबर की शाम को सूचना मिली थी कि रायपुर अहीरान गांव में स्थित शराब ठेके के पास पथाना निवासी हार्डकोर अपराधी पप्पू उर्फ पपिया के साथ मारपीट हुई है. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो उन्हें वहां ना तो पपिया मिला और ना ही मारपीट करने वाले. दरअसल पप्पू उर्फ पपिया को उसके परिजन सिंघाना के निजी अस्पताल लेकर पहुंच चुके थे. जहां से पप्पू की हालत गंभीर होने पर उसे नारनौल हरियाणा रैफर किया गया. जहां पर चिकित्सकों ने पप्पू उर्फ पपिया को मृत घोषित कर दिया.


पुलिस ने शव को बुहाना अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है. इस मामले में थाने के हिस्ट्रीशीटर राजवीर उर्फ धोलिया तथा उसके साथ बदमाश मनोज उर्फ कालू पर शक जताया है. जो भी पप्पू के गांव पथाना के ही रहने वाले है. दोनों ही फरार है. आपको बता दें कि दोनों बदमाशों के बीच लंबे समय से अनबन चल रही थी. पिछले दिनों पप्पू उर्फ पपिया के बेटे ने हिस्ट्रीशीटर राजवीर उर्फ धोलिया तथा मनोज उर्फ कालू व उसके साथियों को पीटा था. जिसका मामला भी थाने में दर्ज है.


ये भी पढ़ें:


Rajasthan NEW CM Live: मुख्यमंत्री के नाम को लेकर आज होगा सस्पेंस खत्म! पीएम नरेंद्र मोदी बीजेपी संसदीय दल की बैठक के लिए पहुंचे


Sukhdev Singh Gogamedi Case Live: सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के विरोध में हनुमानगढ़ बंद, निजी स्कूल भी रहेंगे बंद