Gangster raju thehat murder case: गैंगस्टर राजू ठेहट हत्याकांड के बाद पौंख की पहाड़ियों में हुई फायरिंग, झुंझुनूं में भारी जाब्ता तैनात
Gangster raju thehat murder case: गैंगस्टर राजू ठेहट हत्याकांड का मामला अभी शांत नहीं हुआ की बदमाशों ने झुंझुनूं की पौंख की पहाड़ियों में पुलिस पर फायरिंग कर दी. हालात को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस जाब्ता तैनात किया गया है. साथ संबंधित आरोपियों पर कार्रवाई जारी है.
Gangster raju thehat murder case: झुंझुनूं की गुढ़ा पुलिस ने गैंगस्टर राजू ठेहट हत्याकांड के बाद पौंख की पहाड़ियों में बदमाशों द्वारा पुलिस पर फायरिंग करने के मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आज एक बाल अपचारी को निरुद्ध किया है. थानाधिकारी वीर सिंह गुर्जर ने बताया कि पौंख गांव की पहाड़ियों में बदमाशों द्वारा पुलिसकर्मियों पर फायरिंग की गई थी. उसके बाद गुढ़ा थाने में रींगस थानाधिकारी द्वारा पुलिसकर्मियों पर फायरिंग को लेकर मामला दर्ज करवाया गया था.
उसी मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हैं सीकर बाल सुधार गृह से बाल अपचारी को निरुद्ध कर गुढ़ा लाया गया. गुढ़ा में बाल अपचारी से पूछताछ जारी है. बाल अपचारी को पौंख गांव ले जाया जाएगा. जहां पर वारदात से संबंधित अन्य तथ्य जुटाए जाएंगे.
आपको बता दें कि गैंगस्टर राजू ठेहट हत्याकांड के बाद बदमाश पौंख गांव की पहाड़ियों में छिपे थे और उन्होंने पुलिस पर फायरिंग की थी. इस मामले में गुढ़ा पुलिस द्वारा अजमेर की हाई सिक्योरिटी जेल से दो बदमाशों को मंगलवार को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया गया था.