Gangster Raju Thehath: सीकर में गैंगस्टर राजू ठेहट की हत्या करने के बाद झुंझुनूं के खेतड़ी थाना क्षेत्र के हरड़िया गांव में फायरिंग की वारदात को अंजाम देने के चार आरोपियों को पुलिस ने कड़ी सुरक्षा में खेतड़ी कोर्ट में पेश किया.आरोपी जतिन उर्फ जॉनी, सतीश उर्फ पहलवाल, मनीष उर्फ बचिया, विक्रम बामरड़ा को अजमेर हाई सिक्योरिटी जेल से पेशी के लिए खेतड़ी लाया गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी


राजू ठेहठ की हत्या में शामिल आरोपियों को खेतड़ी लाया गया तो पुलिस को थाने को छावनी में तब्दील कर दिया गया. इसके बाद आरोपियों को कड़ी सुरक्षा के बीच कोर्ट में पेश किया. इस दौरान खेतड़ी, खेतड़ीनगर, मेहाड़ा, आरएसी, क्यूआरटी कमांडो हथियारबंद जवानों की तैनाती की आपको बता दें कि 3 दिसंबर को सीकर में गैंगस्टर राजू ठेहट की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी.


 जवानों की नाकाबंदी करवाई


हत्या की वारदात होने के बाद सीकर व झुंझुनूं की पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए दोनों जिलों में हथियारबंद जवानों की नाकाबंदी करवाई गई थी. इस दौरान पुलिस को सूचना मिली थी कि वारदात के आरोपी खेतड़ी थाना क्षेत्र में आए हुए हैं. जिस पर पुलिस ने सीकर सीमा से सटे खेतड़ी थाना इलाके में ए श्रेणी की नाकाबंदी कर रखी थी.


इसी दौरान क्रेटा गाड़ी में सवार होकर आए युवकों ने बबाई चेक पोस्ट के पास नाकाबंदी तोड़कर पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया.


 खनन क्षेत्र से गिरफ्तार किया था


 पुलिस ने जब आरोपियों का पीछा किया तो उन्होंने हरड़िया में सड़क निर्माण कार्य कर रही लेबर को हटाने के लिए फायरिंग की वारदात को अंजाम दिया थ. आरोपी हवाई फायर करने के बाद मौके से फरार हो गए थे. जिसको पुलिस ने दूसरे दिन खनन क्षेत्र से गिरफ्तार किया था.


ये भी पढ़ें- Sachin Pilot : सचिन पायलट के तल्ख बयान, बोले- अशोक गहलोत की नेता वसुंधरा राजे या सोनिया गांधी