जयपुर न्यूज: विधानसभा चुनाव में वाहन अधिग्रहीत किए जाने के बाद वाहन मालिक द्वारा वाहन की रिपोर्टिंग नहीं करने पर जयपुर आरटीओ द्वारा सख्त कार्रवाई की जा रही है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

निर्धारित समय पर रिपोर्टिंग नहीं करने पर जयपुर आरटीओ ने 2 वाहनों के परमिट निरस्त कर दिए हैं. दरअसल जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देश पर परिवहन विभाग द्वारा चुनाव कार्यों के लिए वाहनों का अधिग्रहण किया जा रहा है. एक टैक्सी गाड़ी संख्या आरजे 14 टीई 7974 के मालिक द्वारा रिपोर्टिंग दिनांक को उपलब्ध नहीं कराया गया. जबकि दूसरी टैक्सी गाड़ी आरजे 14 टीई 3719 रिपोर्टिंग करने के बाद वाहन को पार्किंग में लगाने की कहकर वाहन लेकर फरार हो गया.


इसे लेकर बगरू के रिटर्निंग अधिकारी ने बनीपार्क थाने में एफआईआर भी दर्ज कराई है. वाहन मालिकों के इन कृत्यों को लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 का उल्लंघन मानते हुए धारा 86 के तहत कार्रवाई की गई है. जयपुर आरटीओ डॉ. विरेन्द्र सिंह ने दोनों वाहनों के परमिट निरस्त कर दिए हैं.


यह भी पढ़ेंः 


Rajasthan Elections: चुनावी रण में पति-पत्नी आमने-सामने,वीरेंद्र और रीटा के बीच मुकाबला, क्या होंगे परिणाम?


Rajasthan के चुनावी रण में उतरे आरपीएससी के दो सदस्य, बीजेपी ने मांगा इस्तीफा


हमारा मुकाबला BJP से नहीं, ED, CBI और इनकम टैक्स से है, सीएम ने ये क्यों कहा? जानिए