Jhunjhunu: झुंझुनूं के नवलगढ़ में एसीबी की टीम ने पश्चिम बंगाल के उप निरीक्षक को 50 हजार की रिश्वत लेते ट्रेप किया किया. उपनिरीक्षक दुष्कर्म के मामलें में गिरफ्तार नहीं करने के बदले में रिश्वत की मांग कर रहा था. जिसके बाद परिवादीके जरिए एसीबी को शिकायत की गई .


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें ः Lok Sabha Election 2024 : 'बाप'-कांग्रेस गठबंधन पर शाम तक तस्वीर होगी साफ, MP-गुजरात की सीटों पर फंसी बात


शुक्रवार को झुंझुनूं एसीबी के एएसपी इस्माइल खान की अगुवाई में कार्रवाई करते हुए पश्चिम बंगाल पुलिस उपनिरीक्षक स्वपन कुमार राय को 50 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया. मामले को लेकर ASP इस्माइल खान ने बताया की, भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की झुंझुनूं इकाई को परिवादी के जरिए शिकायत दी.


 उसके विरूद्ध पुलिस थाना नेहटी में दर्ज बलात्कार के प्रकरण में गिरफ्तार नहीं करने के बदले में आरोपी स्वपन कुमार राय उपनिरीक्षक पुलिस थाना नेहेटी, बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट, पश्चिम बंगाल द्वारा एक लाख रूपये रिश्वत राशि की मांग कर परेशान किया जा रहा है. जिस पर एसीबी जयपुर के उप महानिरीक्षक पुलिस कालूराम रावत के सुपरविजन में एसीबी झुंझुनूं इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ईस्माईल खान के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन किया.र उनके द्वारा मय टीम के ट्रेप कार्यवाही करते हुए आरोपी उपनिरीक्षक को परिवादी से 50 हजार रूपये की रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है.


एसीबी के उप महानिरीक्षक पुलिस कालूराम रावत के निर्देशन में आरोपी से पूछताछ तथा आवास एवं अन्य ठिकानों की तलाशी जारी है. एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जाएगा.


यह भी पढ़ें ः इलेक्टोरल बॉन्ड पर पूर्व सीएम गहलोत ने साधा निशाना, कहा- BJP के जरिए मचाई गई लूट आई देश के सामने