Jhunjhunu: असामाजिक तत्वों ने सरकारी स्कूल में मचाया हुड़दंग, ग्रामीणों ने की कार्रवाई की मांग
Jhunjhunu: राजस्थान के झुंझुनूं के सरकारी स्कूल में जहां सरस्वती की पाठशाला है, वहीं गत रात असामाजिक तत्वों ने उसे मयखाना बना दिया है.
Jhunjhunu: राजस्थान के झुंझुनूं के सरकारी स्कूल में जहां सरस्वती की पाठशाला है, वहीं गत रात असामाजिक तत्वों ने उसे मयखाना बना दिया है. बुहाना के सुलताना अहीरान गांव के राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल के कार्यालय के सामने के बरामदे में जहां शरारती तत्वों ने पहले शराब पार्टी फिर शराब की बोतलें फोड़ हुड़दंगमचाया.
जब स्कूल में अध्यापक और छात्र पहुंचे तो जगह-जगह कांच के टुकड़े, शराब की गंध और खाने-पीने का सामान बिखरा पड़ा था. यही नहीं स्कूल का बिजली मिटर, क्लास रुम के दरवाजें और खिड़कियों की जाली तोड़फोड़ की गई. ये हालत देखते ही सभी दंग रह गए. प्रिसिंपल चंद्रपालसिंह ने गांव के लोगों और एसएमसी सदस्यों को स्कूल बुलाकर घटना की जानकारी दी. सभी ने घटना की निंदा करते हुए पुलिस को बुलाकर रिपोर्ट दर्ज कराई.
यह भी पढ़ें - कांग्रेस का राष्ट्रीय अध्यक्ष कौन यह तय लेकिन किसके हाथों में होगी राजस्थान की कमान?
ग्रामीणों का कहना हैं कि शिक्षा के मंदिर में यह कैसी हरकतें हैं, ऐसी हरकतें करने से शिक्षा का माहौल खराब होता हैं और असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई होनी चाहिए. अब देखना यह होगा की पुलिस इन शरारती तत्वों के खिलाफ क्या कार्रवाई करती हैं. सरपंच कर्मवीर सहित ग्रामीणों ने पुलिस से मांग की है कि आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए जिससे ऐसी घटनाओं पर रोक लग सके.
Reporter: Sandeep Kedia
खबरें और भी हैं...
अपनी सीट पक्की करने के लिए अगले सीएम के नाम पर सुर बदल रहे हैं कांग्रेस विधायक- रामलाल शर्मा
उर्फी जावेद ने इस बार फिर पहनी ऐसी यूनिक ड्रेस, लोग बोले- समझ नहीं आता चाहती क्या हो?