झुंझुनूं: अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई कैम्पर गाड़ी, हादसे में 2 जनों की मौत, 1 की हालत नाजुक
Jhunjhunu: झुंझुनूं के उदयपुरवाटी के नांगल टोल बूथ के नजदीक पहाडिला गांव में एक रेज रफ्तार कैम्पर गाड़ी अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई. हादसें में दो जनों की मौत हो गई, वहीं एक गंभीर घायल हो गया.
Jhunjhunu: झुंझुनूं के उदयपुरवाटी के नांगल टोल बूथ के नजदीक पहाडिला गांव में एक रेज रफ्तार कैम्पर गाड़ी अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई. हादसें में दो जनों की मौत हो गई, वहीं एक गंभीर घायल हो गया, जिसे सीकर रेफर किया हैं.
हैड कांस्टेबल वीरेंद्र कुमार ने बताया कि अल सुबह सूचना मिली कि पहाड़िला में नांगल टोल प्लाजा के पास एक कैम्पर गाड़ी पेड़ से टकरा गई. पेड़ में टकराने के बाद गाड़ी में सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को 108 की मदद से सीकर अस्पताल में भर्ती करवाया गया.
यह भी पढ़ें - राजस्थान में डॉक्टर बनने का सपना हुआ महंगा, पिछले साल के मुकाबले 10% तक बढ़ी मेडिकल फीस
गाड़ी की स्पीड इतनी तेज थी कि गाड़ी पेड़ से टकराने के बाद गाड़ी के परखच्चे उड़ गए. हादसें में गाड़ी में सवार भवानी शंकर, विक्रम सिंह की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं कपिल जांगिड़ गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसको सीकर अस्पताल में भर्ती करवाया गया हैं. वहीं उदयपुरवाटी पुलिस ने मृतकों के शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है.
Reporter: Sandeep Kedia
खबरें और भी हैं...
Dev Uthani Ekadashi 2022: देवउठनी पर सावों की धूम, 50 करोड़ का होगा व्यापार, होंगी सात हजार शादियां
अलवर: लड़के के ताऊ ने मांगे 11 लाख और 11 सोने की अंगूठी, दुल्हन बोली- तू जा रे
अजमेर: हनुमान बेनीवाल के लिए गांव-गांव जाकर वोट मांग रही किन्नर सुशीला, वीडियो वायरल