Jhunjhunu News: चिड़ावा प्रधान इंद्रा डूडी पर अविश्वास प्रस्ताव का मामला, असंतुष्ट पंचायत समिति सदस्यों ने गुजरात में जमाया डेरा
Jhunjhunu News: झुंझुनूं जिले में चिड़ावा पंचायत समिति की प्रधान इंद्रा डूडी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया है. 18 जुलाई को बैठक में अविश्वास पर चर्चा होगी. इससे पहले उठा-पटक तेज हो गई है. असंतुष्ट पंचायत समिति सदस्यों ने गुजरात के एक रिसोर्ट में डेरा डाला हुआ है.
Jhunjhunu News: राजस्थान के झुंझुनूं जिले में चिड़ावा पंचायत समिति की प्रधान इंद्रा डूडी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया है. 18 जुलाई को बैठक में अविश्वास पर चर्चा होगी. इससे पहले उठा-पटक तेज हो गई है. असंतुष्ट पंचायत समिति सदस्यों ने गुजरात के एक रिसोर्ट में डेरा डाला हुआ है. असंतुष्ट पंचायत समिति सदस्यों के गुट की अगुवाई कर रहे रोहिताश धांगड़ ने सभी सदस्यों के साथ गुजरात के एक रिसोर्ट से फोटो वायरल की है.