सूरजगढ़: झुंझुनूं जिला कलेक्टर कुड़ी बने अध्यापक, चौथी कक्षा के छात्रों को पढ़ाया पाठ
कलेक्टर कुड़ी बने अध्यापक फिर कथा मनरेगा द्वारा गांव में निर्माणाधीन आधुनिक गार्डन का अवलोकन कर विकास कार्य के बारे में जानकारी ली.
Surajgarh: झुंझुनूं के घरड़ाना खुर्द में जिला कलेक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी ने ग्राम पंचायत भवन में जन सुनवाई का कार्यक्रम किया. इसके बाद जिला कलेक्टर स्कूल में अध्यापक बनते हुए चौथी कक्षा के छात्रों को पढ़ाया तथा पांचवी कक्षा के बच्चों के बौद्धिक विकास की जानकारी लेते हुए छात्रों से प्रश्न पूछे गए. जिला कलेक्टर ग्राम पंचायत भवन में ग्रामीणों की जन सुनवाई के लिए पहुंचे थे. वहीं पर महात्मा गांधी भवन के निर्माण कार्यों का भी निरीक्षण किया.
साथ ही कथा मनरेगा द्वारा गांव में निर्माणाधीन आधुनिक गार्डन का अवलोकन कर विकास कार्य के बारे में जानकारी ली. जनसुनवाई कार्यक्रम में पूर्व प्रधान हरपाल सिंह राव, एसएमएस अस्पताल के एडिशनल सुप्रिडेंट्स डॉ. रणधीर सिंह राव, शिक्षाविद विजयपाल, रोहिताश राव, सरजीत राव, पंचायत सदस्य हवासिंह, रिछपाल, देवकरण, महेंद्र, महताब, प्रधानाचार्य दीपचंद लाखवान, सिंघाना पंचायत समिति विकास अधिकारी मानसिंह, अतिरिक्त विकास अधिकारी दारासिंह, पटवारी नरेश, सरपंच उम्मेदसिंह सहित अनेक ग्रामीण उपस्थित रहें.
Reporter: Sandeep Kedia
जयपुर की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.
यह भी पढ़ेंः
आखिर क्यों Kangana बोलीं कि 'मेरे पिता सुबह-शाम जय मोदी-योगी कहते हैं', कहीं ये तो नहीं है इरादा ?
Rajasthan Alert: राजस्थानवासियों के लिए भारी रहेगा कल का दिन, इतने घंटों तक गुल रहेगी बिजली