Jhunjhunu News: अक्सर बड़े पदों पर बैठने के बाद लोग संस्कारों को निभाने में संकोच करते है, लेकिन सूबे के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ​अविनाश गहलोत ने मान—सम्मान और संस्कारों को निभाने में कोई संकोच ना करके मिसाल पेश की है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अविनाश गहलोत झुंझुनूं जिले के प्रभारी मंत्री बनने के बाद जब झुंझुनूं आए तो उन्होंने अपने बड़ों का सम्मान करने में जरा सी भी हिचकिचाहट नहीं की. अधिकारियों और पुलिस अधिकारियों के लवाजमे के साथ वे जब केशव आदर्श विद्या मंदिर पहुंचे तो गाड़ी से उतरते ही उन्हें मौके पर भाजपा प्रदेश महामंत्री संतोष ​अहलावत दिखाई दी. यहां पर कलेक्टर चिन्मयी गोपाल, एसपी राजर्षि राज वर्मा समेत अन्य भाजपा नेता भी मौजूद थे, लेकिन अविनाश गहलोत ने सब काम बाद में किए. सबसे पहले संतोष अहलावत के पैर छूकर उनसे आशीर्वाद लिया. जिसे देखकर एक बार तो सब हतप्रभ रह गए, लेकिन बाद में अविनाश गहलोत के संस्कारों की चर्चा कही.


इसी दौरान दुसरा वाक्या तब देखने को मिला जब अविनाश गहलोत रोड नंबर 2 पर भाजपा नेता व समाजसेवी गुलजारीलाल शर्मा वेदजी के घर पहुंचे. यहां पर गुलजारीलाल शर्मा वेदजी जब घर के बाहर माला लेकर मंत्री गहलोत का स्वागत करने आए तो यहां पर भी सबके सामने अविनाश गहलोत ने गुलजारीलाल शर्मा वेदजी के पैर छूए और आशीर्वाद लिया. अविनाश गहलोत सूबे के कैबिनेट मंत्रियों में शामिल है. उनकी इस संस्कार भरी सादगी को देखकर लोग गहलोत की जमकर तारीफ कर रहे हैं. अक्सर मंत्री बनने के बाद नेता इस तरह सभी के सामने संस्कार निभाने में हिचकिचाहट महसूस करते है, लेकिन अविनाश गहलोत ने पूरी सादगी के साथ मान—सम्मान का संस्कार निभाकर सभी दिल जीत लिया.