झुंझुनूं को मिला नया आयुक्त, तीन महीने तक जिले के एसडीएम ने संभाला था कार्यभार
झुंझुनूं नगर परिषद में करीब तीन माह बाद स्थायी आयुक्त का ट्रांसफर किया गया है. इससे पहले तीन महीने तक जिले के एसडीएम के पास इसका कार्यभार रहा था. इसके कारण एसडीएम का कार्यकाल भी काफी विवादों से भरा रहा.
Jhunjhunu News: झुंझुनूं नगर परिषद में करीब तीन माह बाद स्थायी आयुक्त का ट्रांसफर किया गया है. इससे पहले तीन महीने तक जिले के एसडीएम के पास इसका कार्यभार रहा था. इसके कारण एसडीएम का कार्यकाल भी काफी विवादों से भरा रहा. पद का कार्यभार संभालते हुए उनकी पार्षदों से अनबन बनी रही. जिसके कारण पार्षदों ने कई बार प्रदर्शन किए और साथ ही मंत्री बृजेंद्र ओला से भी शिकायत की. अब डीएलबी ने दिलीप पूनियां को झुंझुनूं नगर परिषद आयुक्त पद पर लगाया है जिन्होंने अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया.
यह भी पढ़ेंः Jhunjhunu : नगर परिषद पार्षदों का आयुक्त के खिलाफ प्रदर्शन, एसडीएम बोले ऑल इज़ वैल
यह कार्यभार सभापति नगमा बानो की मौजूदगी में पूनियां ने आयुक्त का कार्य ग्रहण किया. इस दौरान पार्षदों ने नए आयुक्त का स्वागत किया. इस दौरान नए आयुक्त पूनियां ने कहा कि, शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाना उनकी प्राथमिकता रहेगा. इसके साथ ही आमजन के काम समय पर हो और बिना भेदभाव विकास के कार्य कराए जाएंगे. पूनियां ने प्रशासन शहरों के संग अभियान में तेजी से पट्टे जारी करने की बात भी कही.
सभापति नगमा बानो ने नए आयुक्त के आने से विकास कार्यों को गति मिलने और शहर में आमजन के काम जल्द होने की आशा जताई. इस दौरान पूर्व चेयरमैन तैयब अली, उप सभापति राकेश झाझड़िया, पार्षद अशोक प्रजापति, अजमत अली, संजय पारीक, विनोद जांगिड़, विजय सैनी, संदीप चांवरिया, मनोज सैनी, पूर्व उप सभापति विमला बेनीवाल, मुराद, आजम भाटी, जब्बार फुलका, जुल्फिकार खोखर, ताराचंद सैनी समेत अन्य ने स्वागत किया.
यह भी पढ़ेंः Jhunjhunu: दूसरे कृषि बजट का जिम्मा किसान आयोग को, अध्यक्ष खंडेला ने शुरू किए जिलों के दौरे
इसी तरह से नए आयुक्त का अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस के नगर अध्यक्ष गणेश नारायण डुलगच के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने स्वागत किया. इस दौरान नगर महामंत्री उम्मेद कुमार, जिला उपाध्यक्ष पवन ठेकेदार, छोटेलाल सारवान, जिला उपाध्यक्ष गजानंद चावरिया, बिशन चावरिया, मुकेश चावरिया, राहुल सारवाण, प्रदेश संगठन सचिव बसंत कुमार वाल्मीकि, राजेंद्र कुमार चंदेलिया मौजूद रहें.
Reporter: Sandeep Kedia