Jhunjhunu News: झुंझुनूं के बुडानिया गांव के रहने वाले जैरी पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने के लिए साइकिल यात्रा पर निकले हुए हैं. उनकी यह साइकिल यात्रा 5 हजार किलोमीटर की दूरी तय कर 3 महीनों में पूरी होगी. इस यात्रा को लेकर जैरी ने बताया कि वे पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने को लेकर 5 देशों की साइकिल यात्रा  पर  हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 उन्होंने अपनी यात्रा की शुरूआत द्वारकाधीश मंदिर से की थी.  जैरी ने बताया कि मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार, वेस्ट बंगाल, आसाम, मणिपुर से म्यांमार में प्रवेश करेंगे. म्यांमार से वे थाईलैंड मलेशिया और सिंगापुर की साइकिल से यात्रा करेंगे. इस साइकिल यात्रा के पीछे उनका उद्देश्य साइकिल 'चलाओ पर्यावरण बचाओ'का संदेशविशवर में फैलाने का  है. 


जैरी अपने इस मिशन को लेकर कहते है वह हमेसा अपनी साइकिल पर  ही अपने रोजाना उपयोग होने वाले सामान को साथ लेकर चल रहे हैं. जिससे भारत का प्लास्टिक फ्री इंडिया का संकल्प पूरा हो रहा हैं. यात्रा के दौरान लोगों का भी सहयोग मिल रहा है. वह जिस जगह पर जा रहे हैं  लोग उत्साह से उनका स्वागत कर रहे हैं. वे जहां रुकते हैं, उस जगह के स्कूल और कॉलेज में जाकर पर्यावरण को किस तरह से बचाया जा सकता है इसको लेकर विद्यार्थियों को संदेश दे रहे हैं.


बता दें कि बुडानिया गांव  जैरी चौधरी ने कई रिकॉर्ड पहले से अपने नाम कर कर रखे है. अब वह एक नया रिकॉर्ड अपने नाम करने जा रहे हैं. जैरी चौधरी की यह यात्रा द्वारका के द्वारकाधीश मंदिर में दर्शन के बाद 15 अक्टूबर को यात्रा की शुरुआत कर चुका है.  इससे पहले कश्मीर से कन्याकुमारी का सफर साइकिल से पूरा किया है.  वह अपने  जिले के पहले युवा हैं. जो साइकिल से पांच देशों की यात्रा पर निकला है.
Reporter: Sandeep Kedia


यह भी पढ़ें- झूला झूलते हुए अदाएं दिखा रही थी उर्फी जावेद, लड़कों पर ही गिर पड़ी, ऐसे बची इज्जत, Video वायरल


 


J