Jhunjhunu: झुंझुनूं की खेतड़ी नगर पुलिस ने वाहन चोरी के मामले में कार्रवाई की है.एएसआई राजेंद्र सिंह ने बताया कि रामवीर पुत्र नंदराम जाति अहीर निवासी बहरोड ने 25 नवंबर को रिपोर्ट दर्ज करवाई कि 23 नवंबर को लेकर अपने दोस्त कृष्ण राम निवासी टीला वाली के घर पर बोलेरो गाड़ी लेकर आया था. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रात्रि में घर के आगे से अज्ञात व्यक्ति मेरी बोलेरो को चोरी करके ले गया. बोलेरो चोरी की घटना के बाद एसपी मृदुल कच्छावा के निर्देशन में व डीएसपी हजारीलाल खटाना द्वारा गठित टीम को गुरुवार को सूचना मिली थी कि आरोपी जीण माता के पास है. जिस पर एएसआई राजेंद्र सिंह के नेतृत्व में कांस्टेबल नेमीचंद व सुरेश कुमार द्वारा दबिश दी गई.


वहां, पर बिना नंबरों की बोलेरो को रुकवा कर जांच पड़ताल की गई, तो वह बोलेरो टीला वाली से चुराई हुई मिली. आरोपी विद्याधर पुत्र कुरड़ाराम मीणा निवासी खोखरिया खालड़ा तन टोडपुरा थाना उदयपुरवाटी को गिरफ्तार किया गया.


पुलिस ने न्यायालय में पेश किया. जिसे जेल भेज दिया गया. जीण माता के पास आरोपी चोर के पास से बरामद बोलेरो गाड़ी को आरोपी ने चोरी के काम में ही ले रहा था. बोलेरो की पीछे की सीटें हटा रखी थी तथा उसमें ऑयल भी गिरा हुआ था. संभवतया बिजली के डिपी व ट्रांसफॉर्मरों की चोरी की वारदातों में शामिल हो सकता है. सीट हटाकर बोलेरो में डीपी रखकर ले जाते थे.


ये भी पढ़ें- Akshaya Tritiya: अक्षय तृतीया पर 18 गांवों में नहीं बजती शहनाई, सवाईमाधोपुर में मनाया जाता है शोक, ऐसा क्यों?