Khetri: झुंझुनूं के खेतड़ी में शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत खाद्य सामग्रियों के सैंपल लेने के लिए झुंझुनूं एफएसओ महेंद्र चतुर्वेदी अपनी टीम के साथ पहुंचे. टीम के आने की सूचना पर मुख्य बाजार में व्यापारियों में हड़कंप मच गया और एक के बाद एक दुकानों के शटर बंद होने लगे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

खाद्य सुरक्षा अधिकारी महेंद्र कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा त्योहारों को देखते हुए शुद्ध के युद्ध अभियान का संचालन किया जा रहा है, जिसको लेकर कलेक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी और सीएमएचओ डॉ. राजकुमार डांगी ने त्योहारों पर आमजन को शुद्ध खाद्य सामग्री मिले. 


इसको लेकर अभियान चलाकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए थे. कलेक्टर के निर्देश पर अभियान के तहत खेतड़ी कस्बे में मिठाई की दुकानें और अन्य दुकानों पर कार्रवाई करने के लिए टीम आई. इस दौरान मुख्य बस स्टैंड स्थित श्री बीकानेर मिष्ठान भंडार पर जांच की गई, जहां बर्फी का सैंपल लिया गया है. 


वहीं, हनुमानगढ़ी के अजय स्वीट्स की दुकान पर लड्डू बूंदी और वनस्पति घी के, कोलिहान नगर की जोधपुर मिष्ठान भंडार में मावे के सैंपल, बबाई में सैनी मिष्ठान भंडार और बालाजी मिष्ठान भंडार में मावे की बर्फी के सैंपल लिए. 


इस दौरान कस्बे में किराणा, आचार और हलवाई की दुकानें बंद पाई गई. उन्होंने बताया कि दुकानें बंद करने से कोई हल नहीं निकलेगा. आमजन को बेहतर और शुद्ध सामग्री मिले, इसको लेकर आगे भी अभियान के तहत कार्रवाई की जाएगी. 


खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि त्योहरों पर कुछ लोगों द्वारा मिलावटी सामान बेचकर आमजन की सेहत के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है, जिसको लेकर राज्य सरकार काफी सख्त हो रही है. 


खाद्य सामग्री में मिलावट को रोकने को लेकर पूरे प्रदेश में शुद्ध का युद्ध अभियान का संचालन किया जा रहा है और मिलावट करने वालों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए गए हैं. उन्होंने बताया कि दीपावली तक इस अभियान का सख्ती से संचालन किया जाएगा. 


यह भी पढ़ेंः 


निकाह के बाद IAS अतहर की बेगम महरीन कुछ अलग अंदाज में आई नजर, फोटोज हो रही वायरल


निकाह के बाद महरीन काजी ने शेयर की पहली तस्वीर, लोग बोले- उफ्फ्फ्फ..कयामत ढा रही हो


इस दौरान यदि कोई भी व्यापारी खाद्य सामग्री में मिलावट करता पाया गया तो उसके खिलाफ प्रभावी कार्रवाई की जाएगी. इस दौरान टीम में सूचना सहायक कुलदीप सिंह, सहायक कमल कुमार आदि शामिल रहे. 


Reporter- Sandeep Kedia