Jhunjhunu News: राजस्थान के झुंझुनू जिले के काजड़ा गांव के शहीद हवलदार विनोद सिंह शेखावत का आज पूरे सैन्य सम्मान के साथ काजड़ा गांव में अंतिम संस्कार किया गया. इससे पूर्व शहीद की पार्थिव देह के सूरजगढ़ पहुंचने पर हजारों युवाओं ने शहीद के समान में तिरंगा यात्रा निकाली गई. तिरंगा यात्रा में शामिल हजारों युवाओं ने तिरंगे झंडे के साथ भारत माता की जय के नारे लगाते हुए शहीद को अंतिम विदाई दी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


तिरंगा यात्रा के बाद शहीद के पैतृक गांव काजड़ा में पूरे सैनिक सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया, जहां पर जिला कलक्टर रामावतार मीणा पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी सूरजगढ़ विधायक श्रवण कुमार ,पूर्व सांसद संतोष अहलावत ,जिला प्रमुख हर्षिनी कुल्हरी सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधियों और हजारों की संख्या में ग्रामीणों ने नम आंखों से अपने लाडले को अंतिम विदाई दी. 



मोक्ष धाम पर शहीद हवलदार विनोद सिंह शेखावत की दोनों बेटियों और पुत्र ने अपने पिता को नम आंखों से सलामी देकर मुखाग्नि दी. वहीं, शहीद की पार्थिव देह के साथ आए आर्मी के जवानों राजस्थान पुलिस के जवानों ने भी शहीद को गार्ड ऑफ ऑनर दिया. गौरतलब है कि शहीद हवलदार विनोद सिंह शेखावत का ड्यूटी के दौरान मणिपुर में 24 नवंबर को निधन हो गया था. 



अंतिम संस्कार के समय शहीद की बेटी ने नम आंखों से अपने पिता को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि उसे अपने पिता की शहादत पर गर्व है और वह उन्हें हंसते-हंसते विदा कर रही है. वहीं, शहीद के अंतिम संस्कार के अवसर पर जिला कलेक्टर रामावतार मीणा ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की ओर से भी पुष्प चक्र शहीद की पार्थिव देह पर अर्पित किए और उन्हें श्रद्धांजलि दी.