Jhunjhunu: झुंझुनूं के चिड़ावा में  एमडी स्कूल ने प्रदेश भर का नाम रौशन किया है.  स्कूल ने सिर्फ सात साल में शेखावाटी की शिक्षा में पैठ जमा ली है. जिसके कारण वह राजस्थान का  सरताज बन गई है. सात साल में सैंकड़ों विद्यार्थियों ने यहां से पढ़ाई कर अपने डॉक्टर, इंजीनियर बनने के सपनों को पूरा किया है. विद्यार्थियों और अध्यापकों के अथक प्रयास के कारण  ही इस बार 12वीं विज्ञान विषय  में एमडी स्कूल ने सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए प्रदेश में शिक्षा के क्षेत्र में नाम ऊंचा किया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढे़ं- Photos: महरीन काजी ने शेयर की ऐसी तस्वीरें, फैंस बोले- अतहर साहब की किस्मत खुल गई


बता दें कि,  एमडी स्कूल की स्थापना सात साल पहले 2015 में महज 350 बच्चों के साथ युवा शिक्षाविद् सुनिल डांगी ने की थी. सुनिल डांगी के नेतृत्व व निर्देशन में स्कूल ने एमडी स्कूल को शेखावाटी की बेस्ट साइंस स्कूल के रूप में  स्थापित करने के लिए काफी महनत की.  अपनी स्कूल क टीम की मेहनत के बारे में सुनिल डांगी बताते है कि, इस स्कूल में हम बच्चों को साइंस स्कील्स और प्रेक्टिकल बेस्ट नॉलेज उपलब्ध करवाते है,जिससे स्कूल से पढ़कर निकलने वाला हर विद्यार्थी यूनिवर्सिटी, आईआईटी या फिर मेडिकल  संस्थानों में  अपना बेस्ट  परफोरमेंस दे. 


 स्कूल की उपलब्धियां  के बारे में चेयरमैन सुनिल डांगी ने बताया कि, सात साल में उनकी स्कूल ने जितने भी सफलता के मुकाम हासिल किए वह कड़ी मेहनत और लगन से है. जिन्हें पाना आसान नहीं था. जिसका श्रेय वह अपनी टीम, मैनेजमेंट, वर्किंग, स्टडी, अभिभावकों का विश्वास और टीचर्स के साथ स्टूडेंट्स  को देते है.


कड़ी लगन और मेहनत लाई रंग


स्कूल की इसी कड़ी लगन और मेहनत के कारण हाल ही में उनकी स्कूल की छात्रा जयश्री ने 720 में से 200 अंक हासिल कर एम्स दिल्ली में एडमिशन प्राप्त किया है. इतना ही नहीं कई ऐसे भी छात्र  है जो 12वीं की पढ़ाई के साथ-साथ आईआईटी कानपुर, दिल्ली और अन्य में उच्च संस्थानों में एडमिशन लेने में कामयाब हुए है. 


 2017 में स्कूल की छात्रा अनुपमा शर्मा के रूप में 12वीं विज्ञान का शेखावाटी टॉपर दिया था. तो इस बार सारे रिकॉर्ड क्रेक करते हुए राजस्थान में पहली बार किसी स्कूल ने प्रथम और द्वितीय दोनों स्थानों पर विद्यार्थियों को पहुंचाया है. इनमें प्रथम स्थान पर रही तनुप्रिया ने 12वीं विज्ञान वर्ग में 500 में से 497 अंक प्राप्त कर इतिहास रचा है. साथ ही 10वीं में भी 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों की सर्वाधिक संख्या चिड़ावा की एमडी स्कूल की है.


स्कूल की सफलता  को देखते हुए चेयरमैन सुनिल डांगी ने बताया कि, इस बार उनके स्कूल में कृषि संकाय भी खोला गया है. जो झुंझुनूं जिले का एकमात्र निजी स्कूल है. जिसे कृषि संकाय की भी मान्यता मिली है. यह इसलिए शुरू किया गया है, क्योंकि हमारा क्षेत्र कृषि आधारित क्षेत्र है. इसके अलावा कृषि सब्जेक्ट्स वाले युवाओं की मांग भी बढ़ी है. यहां तक की बैंकों में भी एग्रीकल्चर स्पे​शलिस्ट मांगे जाने लगे है. इसलिए रोजगार के अवसर युवाओं को अधिक से अधिक मिले, इसलिए इस साल से कृषि विषय शुरू किया गया है.


कई जिलों से आते है छात्र


 एमडी स्कूल के चेयरमैन सुनिल डांगी ने बताया कि, यहां पर झुंझुनूं, सीकर, चूरू, अलवर, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, नागौर, अजमेर के अलावा हरियाणा के लोहारू, नारनौल व भिवानी आदि जगहों से भी हॉस्टल में रहकर पढ़ाई करने के लिए बच्चे आते है. उन्होंने बताया कि हॉस्टल के विद्यार्थियों के लिए रात को तीन घंटे की नाइट क्लासेज लगाई जाती है. वहीं स्ट्रेस फ्री एनवायरमेंट के अलावा हेल्दी फूड का विशेष ध्यान रखा जाता है. ताकि स्वस्थ मन और स्वस्थ तन के साथ बच्चा शिक्षा हासिल कर अपने सपनों को उड़ान दें सके.


Reporter: Sandeep Kedia


अपने जिले की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.