Jhunjhunu: राष्ट्रीय वन्य जीव सप्ताह का शुभारंभ, बीड़ रेंज कार्यालय में समारोह हुआ आयोजित
Jhunjhunu: राष्ट्रीय वन्य जीव सप्ताह का आज झुंझुनूं बीड़ रेंज कार्यालय में शुभारंभ किया गया.
Jhunjhunu: राष्ट्रीय वन्य जीव सप्ताह का आज झुंझुनूं बीड़ रेंज कार्यालय में शुभारंभ किया गया. मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी ने वन्य जीवों की घटती संख्या को चिंताजनक बताते हुए इनके संरक्षण में सबके योगदान करने की भूमिका अहम बताई. साथ ही उन्होंने कहा कि बीड़ को प्राकृतिक सौंदर्य के साथ पर्यटक स्थल के रूप में भी विकसित करने के लिए प्रयास किया जा रहे हैं.
एसपी मृदुल कच्छावा ने वन और वन्य जीवों के संरक्षण के लिए सबको मिलकर छोटे-छोटे प्रयास रोजमर्रा में अपनाकर जीवन में उतारने का आग्रह किया. साथ ही उन्होंने कहा कि थोड़े दिनों बाद बीड़ में बड़ा प्राकृतिक सौंदर्य देखने को मिलेगा. अध्यक्षता कर रहे भामाशाह रमाकांत टिबड़ेवाल ने बीड़ को झुंझुनूं का फेफड़ा बताया.
यह भी पढ़ें - कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव: किसी के विरोध में नहीं..पार्टी को मजबूत करने के लिए मैदान में उतरा हूं- खड़गे
इस दौरान डीएफओ राजेंद्र कुमार हुड्डा ने बीड़ के बारे में जानकारी दी. इससे पहले दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ. कार्यक्रम के पश्चात अतिथियों ने पौधारोपण भी किया. इस दौरान स्काउट गाइड और विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने बीड़ का भ्रमण कर छोड़े गए काले हिरणों को विचरण करते देखा.
Reporter: Sandeep Kedia
खबरें और भी हैं...
राजस्थान के मुख्यमंत्री के नाम पर अशोक गहलोत का बयान, इशारों-इशारों में कह दी बड़ी बात