Jhunjhunu: तेज रफ्तार बोलेरो ने स्कूटी को मारी टक्कर,युवक की मौत
Jhunjhunu news: झुंझुनूं के चिड़ावा के समीप सुलताना कस्बे में बाईपास सड़क पर एक तेज रफ्तार बोलेरो गाड़ी ने स्कूटी को टक्कर मार दी. हादसे में स्कूटी सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई.हादसे में स्कूटी सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई.
Jhunjhunu news: झुंझुनूं के चिड़ावा के समीप सुलताना कस्बे में बाईपास सड़क पर एक तेज रफ्तार बोलेरो गाड़ी ने स्कूटी को टक्कर मार दी. हादसे में स्कूटी सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई. बोलेरो की रफ्तार इतनी तेज थी कि टक्कर के बाद स्कूटी सवार युवक 30 फ़ीट दूर जा गिरा. स्कूटी को टक्कर मारने के बाद बोलेरो गाड़ी एक टीले पर चढ़ गई.
हादसे में स्कूटी सवार युवक की मौके पर हुई मौत
जानकारी के अनुसार सुलताना से स्कूटी सवार अजीत कुमार अपने गांव किठाना जा रहा था. तभी सुलताना कस्बे की बाईपास पर पानी की टंकी के पास तेज रफ्तार बोलेरो ने टक्कर मार दी. हादसे में स्कूटी सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं बोलेरो चालक मौके से फरार हो गया. टक्कर इतनी भीषण थी कि स्कूटी के परखच्चे उड़ गए और बोलेरो गाड़ी टक्कर मारने के बाद टीले पर चढ़ गई. हादसे की सूचना के बाद सुलताना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया.
यहां पढ़ें झुंझुनूं की और भी खबरें....
पांच दिवसीय बसंत महोत्सव का हुआ समापन
झुंझुनूं के चिड़ावा कस्बे में चल रहे पांच दिवसीय बसंत महोत्सव का समापन निशान यात्रा के साथ हुआ. श्रीश्याम नवयुवक मित्र मंडल के इस सालाना आयोजन में अंतिम दिन निशान यात्रा में हजारों की संख्या में शहरवासी शामिल हुए. महाकालेश्वर मंदिर से 501 निशानों के साथ यात्रा शुरू हुई. जो पुरानी बस्ती के श्रीश्याम मंदिर जाकर संपन्न हुई. इस दौरान निशान यात्रा के मार्ग को करीब 10 हजार रंग बिरंगे गुब्बारों से सजाया गया.
वहीं पूरे रास्ते में निशान यात्रियों पर 500 किलो से अधिक फूलों की पत्तियों से बारिश कर उनका स्वागत किया गया. इससे पहले प्रारंभ में पूजा-अर्चना की गई. जिसके बाद श्रद्धालु हाथों में निशान लेकर रवाना हुए. जो कि पिलानी रोड, कबूतरखाना बस स्टैंड, पुरानी तहसील रोड होते हुए विवेकानंद चौक पहुंची. जहां रामू राजस्थानी की महाकाल, अघोरी, भस्म आरती की प्रस्तुति दी.
जिसे देखने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी. बाद में निशान शोभायात्रा मुख्य बाजार, धाबाई जी का टेकड़ा होते हुए पुरानी बस्ती स्थित श्याम मंदिर पहुंची. जहां पर श्याम बाबा को निशान अर्पित किए गए. इलेक्ट्रिकल आतिशबाजी, भस्म आरती, दीप सांवरिया ग्रुप की नृत्य नाटिका भी आकर्षण का केंद्र रही. शोभायात्रा को लेकर जगह-जगह जलपान की व्यवस्था भी की गई. दुकानदारों ने फूल बरसाकर शोभायात्रा का स्वागत किया.
यह भी पढ़ें:सूरजगढ़ नगरपालिका पानी में बड़ा भ्रष्टाचार!बजट बैठक में हुआ खुलासा