Jhunjhunu News: झुंझुनूं के भीमसर गांव में परिजनों ने बीएसएफ जवान के पार्थिव देह को लेने से इंकार कर दिया.परिजनों की मांग हैं कि जवान मांगीलाल को शहीद का दर्जा दिया जाए और उनके पार्थिव देह को सम्मान तिरंगा रैली के साथ लाया जाए. परिजनों ने आरोप लगाया कि उन्हें लगातार गुमराह करते हुए पहले तो बताया कि जवान का पार्थिव देह राजगढ़ थाने पहुंचा हैं.


 शहीद का दर्जा नहीं दिया जाता


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उसके बाद कहा गया कि पार्थिव देह झुंझुनूं के मंडावा मोड़ पहुंचा और घर के पास पार्थिव देह पहुंचने पर उन्हें बताया गया.परिजनों ने बताया कि वे पार्थिव देह ससम्मान लेकर आते मगर गुमराह कर पार्थिव देह लाया गया हैं.परिजनों ने बताया कि जब तक शहीद का दर्जा नहीं दिया जाता.


बीएसएफ में फिरोजपुर में तैनात थे


तब तक जवान का पार्थिव देह नहीं लेंगे.बीएसएफ के अधिकारी परिजनों से समझाइश का प्रयास कर रहे हैं.मगर परिजन अपनी मांगों पर अड़े हुए हैं.आपको बता दें कि भीमसर के मांगी लाल बीएसएफ में फिरोजपुर में तैनात थे.ड्यूटी के दौरान उनका आकस्मिक निधन हो गया था.भीमसर के बीएसएफ जवान का ड्यूटी के दौरान निधन हो गया.परिजनों ने पार्थिव देह लेने से इंकार किया है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. 


ये भी पढ़ें- ये भजनलाल का मंत्रिमंडल है, इसमें नए चेहरे, उम्रदराज सियासी खिलाड़ी, पढ़े-लिखे अनुभवी सब हैं..