Rajasthan Cabinet Expansion: राजस्थान में भजनलाल सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार हो गया है. इस मंत्रिमंडल की खास बात ये है कि इसमें हर तरह के सियासी खिलाड़ियों को शामिल किया गया है.
Trending Photos
Rajasthan Cabinet Expansion: राजस्थान में भजनलाल मंत्रिमंडल विस्तार के बाद एक बार फिर से चौंकाया है.इसमें अधिकतर विधायक पहली बार मंत्री बन रहे हैं.हालांकि उम्रदराज और अनुभवी चेहरों को भी मौका मिला है.भजनलाल मंत्रिमंडल में आखिर कौन है सबसे ज्यादा पढ़ा लिखा,कौन है सबसे उम्रदराज और कौन है सबसे युवा. पढ़िए खास खबर.
भजनलाल मंत्रिमंडल का विस्तार हो गया है.अनुभवियों चेहरों के साथ साथ ज्यादा नए चेहरों को मौका मिला है.डॉ. किरोडीलाल मीणा और सुरेंद्र पाल सिंह टीटी सबसे उम्रदराज है.सबसे कम उम्र के सुरेंद्र सिंह रावत और अविनाश गहलोत है.जबकि डॉ. मंजू बाघमार और मदन दिलावर सबसे ज्यादा पढ़े लिखे मंत्री हैं.तीन ही कैटेगिरी में जानते हैं मंत्रियों की प्रोफाइल.
डॉ.किरोड़ीलाल मीणा-भजनलाल सरकार में सबसे उम्रदराज और सबसे अनुभवी मंत्री एमबीबीएस डॉ.किरोड़ीलाल मीणा है.किरोड़ीलाल पांच बार विधायक,दो बार लोकसभा सांसद और एक बार राज्यसभा सांसद रहे.मीणा ने बीजेपी छोड़ खुद की पार्टी बनाई,जिसका बाद में बीजेपी में विलय हुआ.किरोड़ी लाल वसुंधरा सरकार में मंत्री थे.सवाई माधोपुर से कांग्रेस के दानिश अबरार को 22 हजार 510 वोट से हराया.
भजनलाल सरकार में 71 वर्ष के राज्यमंत्री सुरेंद्र पाल सिंह टीटी भी सबसे उम्रदराज है.करणपुर से तीन बार लगातार चुनाव जीते.अबकी बार भी करणपुर से बीजेपी के प्रत्याशी है और 5 दिसंबर को चुनाव है.बीजेपी ने चुनाव से पहले सुरेंद्र पाल को मंत्री बनाकर बड़ा दांव खेला है.इनके मंत्री बनने पर भी राजनीति जोरों पर है.टीटी इससे पहले भी कृषि-खान मंत्री रहे.सुरेंद्र पाल सिंह रेलवे में टीटी रह चुके.
डॉ.मंजू बाघमार- राज्य मंत्री डॉ.मंजू बाघमार प्रोफेसर है.सामान्य कार्यकर्ता से राजनीतिक करियर की शुरुआत की.पार्टी की नागौर जिलाध्यक्ष रह चुकी.2013-18 में रह चुकी.बाघमार ने जायल से कांग्रेस की मंजू मेघवाल को 1 हजार 565 वोट से हराया था.
कैबिनेट मंत्री मदन दिलावर इंजीनियर है.1990 में पहला विधानसभा चुनाव जीते थे.2003 से 2008 तक वसुंधरा सरकार में सहकारिता और समाज कल्याण मंत्री रहे.दो बार भाजपा के प्रदेश महामंत्री रहे.भैरोसिंह और राजे सरकार में मंत्री थे.
सुरेंद्र सिंह रावत- 40 साल के सुरेंद्र सिंह रावत भजनलाल कैबिनेट में सबसे युवा मंत्री है.लगातार तीसरी बार विधायक बने.छात्र राजनीति में मुख्य धारा से आए.एबीवीपी में जिलाध्यक्ष भी रहे.कार्यकर्ताओं के बीच रहने वाले नेता की छवि है.ग्रेजुएट सुरेंद्र सिंह रावत वसुंधरा सरकार में संसदीय सचिव रहे.पुष्कर से कांग्रेस की नसीम अख्तर इंसाफ को 13 हजार 869 वोट से हराया.
41 वर्ष के कैबिनेट मंत्री अविनाश गहलोत पहली बार मंत्री बने. पहली बार 2018 में जैतारण से बीजेपी के टिकट पर चुनाव जीते.वसुंधरा सरकार में मंत्री सुरेंद्र गोयल का टिकट काटकर नए चेहरे के तौर पर उतारा गया था.लॉ ग्रेजुएट जैतारण से कांग्रेस के सुरेंद्र गोयल को 13 हजार 526 वोट से हराया.
ये भी पढ़ें- यहां दूध पिलाकर करेंगे न्यू इयर का 'वेलकम',हुड़दंग की तो खैर नहीं, निर्भया स्क्वाड तैनात