Jhunjhunu News : भाजपा के प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर झुंझुनूं जिले में चलाए जा रहे पन्ना प्रमुख अभियान के अंतर्गत झुंझुनूं विधानसभा के नगर मंडल में नेतराम मघराज कॉलेज के सामने अभियान का शुभारंभ नगर मंडल अध्यक्ष कमलकांत शर्मा की अध्यक्षता में किया गया. बैठक में मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए पन्ना प्रमुख अभियान के जिला संयोजक भाजपा जिला महामंत्री सरजीत चौधरी ने कहा कि पन्ना प्रमुख अभियान पूर्ण होते होते वह दिन अब दूर नहीं जब आगामी विधानसभा चुनाव में राजस्थान में भी गुजरात के इतिहास को दोहराया जाएगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस अभियान में प्रत्येक एक पन्ने में 60 मतदाताओं पर एक व्यक्ति को पन्ना प्रमुख बनाया जाएगा. अभियान के विधानसभा प्रभारी प्रदेश कार्यसमिति सदस्य बनवारीलाल सैनी ने कहा कि मंडल पदाधिकारियों द्वारा प्रत्येक बूथ पर जाकर पन्ना प्रमुख प्रारूप भरना है. इसमें पूर्व वर्तमान जिला पदाधिकारी, मंडल पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि व वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को शामिल करना है.


अभियान के विधानसभा संयोजक राकेश शर्मा ने कहा कि प्रत्येक बूथ पर पन्ना प्रमुख बनाने के बाद उस बूथ का एक व्हाट्सएप ग्रुप तैयार करना है. जिसमें जिले व प्रदेश के पदाधिकारी भी शामिल होंगे. मंडल अध्यक्ष कमलकांत शर्मा ने कहा कि पन्ना प्रमुख संरचना पार्टी की नींव को मजबूत करने का कार्य करेगी. इसमें प्रत्येक कार्यकर्ता को ईमानदारी से कार्य करना होगा. गणेश मंदिर शक्ति केंद्र संयोजक बुधराम सैनी ने धन्यवाद ज्ञापित किया. बैठक में मंडल अध्यक्ष कमलकांत शर्मा, वरिष्ठ पार्षद बुधराम सैनी, वरिष्ठ पार्षद विजय सैनी, पार्षद चंद्रप्रकाश शुक्ला, ताराचंद सैनी, जगदीश गोस्वामी, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष मुकेश सैनी व नंदलाल सैनी सहित अनेक वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को पन्ना प्रमुख की जिम्मेदारियां भी सौंपी गई. इस मौके पर शक्ति केंद्र प्रभारी वरिष्ठ पार्षद विजय सैनी, सत्यनारायण हल्कारा, बजरंग सैनी, चिमनलाल गौड़, राजकुमार सैनी, मनीराम सैनी, हिमांशु स्वामी, मनोज सैनी, रोहित जांगिड़, नरेश दहिया, करण सैनी, राकेश सैनी, अशोक सैनी, रविंद्र चौहान, आदित्य सैनी, दिलीप सैनी, अंकित सैनी, दिनेश सैनी सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे.