Jhunjhunu: झुंझुनूं के बुहाना के सरकारी अस्पताल के हाल बेहाल है. यहां पर इलाज नहीं होता. ये दो घायलों के परिजनों का आरोप है. जिसे लेकर रविवार देर रात से आज सोमवार दोपहर तक अस्पताल में हंगामा होता रहा. दरअसल बीती रात एक्सीडेंट में दो घायलों को इलाज के लिए ले जाया गया लेकिन आरोप है कि घायलों को समय पर इलाज नहीं मिला.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

घायलों को लेकर आने वाले साथियों ने आरोप लगाया कि मौके पर मौजूद स्टाफ ने इलाज करने से मना कर दिया था. जब ग्रामीण एकत्रित हुए तो घायलों का प्राथमिक उपचार कर रेफर कर दिया गया है. आक्रोशित लोग अस्पताल की लापरवाही का आरोप लगाते हुए रात 12 बजे ही अस्पताल के सामने धरने पर बैठ गए. सुबह सरपंच दशरथसिंह, पूर्व उपप्रधान राजपालसिंह, भाजपा नेता विकास भालोठिया भी पहुंचे. 


सीएचसी प्रभारी डॉ. महेद्र नेहरा से चर्चा की. डॉ. नेहरा ने स्टाफ की कमी बताई. आक्रोशित लोागों ने लापरवाही स्टाफ के खिलाफ कार्रवाई करने व डॉक्टरों को लगाने की मांग को लेकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है. डॉ. नेहरा के आश्वासन के बाद प्रदर्शन को समाप्त किया गया. वहीं लोगों ने चेतावनी दी है कि मांगों पर सुनवाई नहीं हुई तो आंदोलन को बड़ा रूप दिया जाएगा. बता दें कि रात को एक बस चालक ने बुहाना कस्बे में दो युवको को टक्कर मार दी थी. जिससे उन्हें गंभीर चोंटे आई है. अस्पताल की इस तरह की लापरवाही पहले भी कई बार सामने आई है. लोगों ने विरोध भी जताया लेकिन अभी तक कोई सुधार नहीं हुआ.


 


ये भी पढ़ें- RSMSSB New Website : राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की नई वेबसाइट RSSB नाम से शुरू, अब यहीं मिलेगा सबसे तेज अफडेट


य़ह भी पढ़ें- झरने के नीचे नहा कर रातों-रात इन हीरोइनों ने मचाया था बवाल, सींस देख फैंस खो बैठे थे होश


यह भी पढे़ं- हेमा मालिनी की वजह से सुहागरात नहीं मना पाए थे शाहरुख खान, गौरी के सामने रो पड़े थे किंग खान


यह भी पढे़ं- Esha Gupta Photos: ईशा गुप्ता की वो बोल्ड तस्वीरें, जो छुड़ा देती हैं फैंस के पसीने