झुंझुनूंः कर्मचारी महासंघ की जिलास्तरीय बैठक संपन्न,15 सूत्री मांगों को पर हुई चर्चा
Jhunjhunu: झुंझुनूं के शिक्षक भवन में अखिल भारतीय कर्मचारी महासंघ की जिलास्तरीय बैठक आयोजित हुई. इस बैठक को लेकर दुर्गाराम मोगा ने बताया कि संयुक्त कर्मचारी महासंघ के जरिए 23 जनवरी को महारैली का आहावान किया गया है.
Jhunjhunu: झुंझुनूं के शिक्षक भवन में अखिल भारतीय कर्मचारी महासंघ की जिलास्तरीय बैठक आयोजित हुई. बैठक में कर्मचारी संघ से जुड़े विभिन्न संगठनों के जिला अध्यक्षों ने भाग लिया. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष दुर्गाराम मोगा ने की .
यह भी पढ़ें - Jaisalmer: नएसाल के स्वागत के लिए आए डिजाइनर केक, हजारों सैलानियों ने एक साथ बोला- 'हैप्पी न्यू ईयर'
इस बैठक को लेकर दुर्गाराम मोगा ने बताया कि संयुक्त कर्मचारी महासंघ के जरिए 23 जनवरी को महारैली का आहावान किया गया है. इस महारैली को लेकर ही रविवार को बैठक में चर्चा की गई. साथ ही बैठक में मौजूद संगठन के पदाधिकारियों को ब्लॉक वार जिम्मेदारी सौंपी गई.
इस बैठक में सरकार और कर्मचारी संगठनों के बीच हुए समझौतें के क्रियान्वयन को लेकर भी चर्चा की गई. बैठक में 15 सूत्री मांग पत्र जो लंबे समय से पेंडिंग है उसे लेकर भी मंथन किया गया. साथ ही 15 सूत्री मांगों के क्रियान्वयन को लेकर चर्चा की गई.
इस बारे में जिला अध्यक्ष दुर्गाराम मोगा ने बताया कि कर्मचारी महासंघ 15 सूत्री मांगों को लेकर सरकार की संवादहीनता के चलते कर्मचारी महासंघ से जुड़े हुए 81 संगठनों के साथ आंदोलन की राह पर है. अगर सरकार ने जल्द ही इसका रास्ता नहीं निकाला तो जल्द ही अखिल भारतीय कर्मचारी महासंघ प्रदेश के सभी कर्मचारियों के साथ आंदोलन करेगा.
Reporter: Sandeep Kedia
खबरें और भी हैं...
नए साल में बड़ा सड़क हादसा, ट्रक और कार में हुई जोरदार भिड़ंत, कार के परखच्चे उड़े, 5 लोगों की मौत
Lopamudra Raut की बोल्डनेस के आगे फीका पड़ा Urfi Javed का जलवा, फोटोज देख फैंस ने की तुलना
हनुमान जी ने भगवान सूर्यदेव को बनाया था गुरु, करने पड़े थे जतन, तब बने 'नौ निधियों' के दाता
13 करोड़ की गाड़ी से अपने ससुराल पहुंची राधिका मर्चेंट! अंबानी परिवार ने किया छोटी बहू का स्वागत