Jhunjhunu News: राजस्थान के झुंझुनूं के पिलानी थाना इलाके के डूलानिया गांव में ग्राम सहकारी समिति के व्यवस्थापक पर स्वयं सहायता समूह के सदस्यों के नाम पर लाखों रुपये का लोन उठा लेने का मामला सामने आया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

समूह के सदस्यों के जब होश उड़ गए, तब उन्हें झुंझुनूं केन्द्रीय सहकारी बैंक की पिलानी शाखा के प्रबंधक की ओर से लोन की रिकवरी के 3-3 लाख रुपये के नोटिस जारी किये गए. 


यह भी पढ़ेंः मंत्री ममता भूपेश को उनके ही गढ़ सिकराय में ही दिखाए काले झंडे, कहा- ममता भगाओ सिकराय बचाओ


समूह के सदस्यों ने बैंक प्रबंधक से मिल मामलें को लेकर अवगत करवाया लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ तो समूह के सदस्य पिलानी थाने पहुंचे और ग्राम सहकारी समिति व्यवस्थापक संदीप कुमार द्वारा गबन करने को लेकर लिखित शिकायत दी. समूह के सदस्यों ने बताया कि जब सदस्यता ली आईडी प्रूफ के लिए अपने डॉक्यूमेंट्स भी व्यवस्थापक को दिए थे.  


यह भी पढ़ेंः 30 अक्टूबर को समाप्त होगा गुरु चांडाल योग, तीन राशियों को अच्छे दिन शुरू


बाद में कोरोना के दौरान और उसके बाद भी व्यवस्थापक से उनकी कोई बात नहीं हुई. व्यवस्थापक संदीप कुमार ने अलग-अलग स्वयं सहायता समूह के सदस्यों के नाम से 50 लाख रुपये से अधिक का लोन उठा लिया. इसकी रिकवरी के नोटिस अब लोन जारी करने वाले बैंक द्वारा लोगों को दिए जा रहे हैं. पिलानी पुलिस ने समूह के सदस्यों की रिपोर्ट के आधार पर मामलें की जांच शुरू कर दी है. 


यह भी पढ़ेंः Rajasthan: सुहागरात के लिए दूल्हा करता रहा इंतजार, गद्दे-तकिए संग लगाई छलांग, लाखों का माल लेकर दुल्हन फरार, हसरत रह गई अधूरी


वहीं, झुंझुनूं केंद्रीय सहकारी बैंक की पिलानी शाखा के प्रबंधक मुकेश न्योला ने बताया कि डुलानिया में एसएचजी ग्रुप के सदस्यों को लोन जारी किए गए थे, जिनकी किश्तें जमा न होने पर उनको नोटिस जारी किए गए हैं.