झुंझुनूं न्यूज: पिलानी में सर्दी में भी पेयजल का संकट, जल संघर्ष समिति ने चलाया हस्ताक्षर अभियान
झुंझुनूं न्यूज: पिलानी में सर्दी में भी पेयजल का संकट छाया है. कुंभाराम लिफ्ट कैनाल के पानी की मांग बढ़ गई है. जल संघर्ष समिति ने शहर में चलाया हस्ताक्षर अभियान.अभियान के बाद समिति के सदस्य जयपुर करेंगे पैदल कूच.
झुंझुनूं न्यूज: सर्दी के इस मौसम में भी भीषण जल संकट से जूझ रहे शिक्षा नगरी पिलानी में कुंभाराम लिफ्ट कैनाल से पानी की मांग अब जोर पकड़ने लगी है. पेयजल की मांग को लेकर जल संघर्ष समिति की ओर से हस्ताक्षर अभियान चलाया हुआ है. हस्ताक्षर अभियान में अब महिलाएं भी आगे आने लगी है. हस्ताक्षर अभियान में जल संघर्ष समिति द्वारा नुक्कड़ सभा का आयोजन शहर वासियों को हस्ताक्षर अभियान से जोड़ा जा रहा है.
कुंभाराम लिफ्ट कैनाल है
पार्षद राजकुमार नायक ने बताया कि लगातार जल स्तर गिरने के कारण पिलानी भीषण जल संकट से जूझ रहा है.अगर पिलानी को कुंभाराम लिफ्ट कैनाल का पानी नहीं मिलेगा तो लोगों को आने वाले समय में यहां से पलायन के लिए मजबूर होना होगा.पिलानी की एकमात्र आस कुंभाराम लिफ्ट कैनाल है.
हस्ताक्षर अभियान के साथ पानी की मांग
इस प्रोजेक्ट को पिछली सरकार में मंजूरी मिल चुकी है. लेकिन प्रशासनिक स्तर पर इस प्रोजेक्ट से संबंधित फाइल की सुस्त रफ्तार ने अब तक जमीन पर इस पर कोई काम नहीं होने दिया है.राज्य के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को पिलानी के लोगों के हस्ताक्षर अभियान के साथ पानी की मांग पर जयपुर पैदल मार्च करते हुए ज्ञापन सौंपा जाएगा.